DehradunUttarakhand

निजी स्कूलों की लूट के खिलाफ यूकेडी के तेवर तल्ख

निजी स्कूलों की लूट के खिलाफ उत्तराखंड क्रांति दल ने तीखे तेवर अपना लिए हैं.

आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से यूकेडी ने सरकार से निजी स्कूलों पर नकेल लगाने की मांग की.

वेब मीडिया के विश्वनसीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज

देहरादून : उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिवप्रसाद सेमवाल ने देहरादून के एक निजी स्कूल हिल्टन के खिलाफ भी कार्यवाही करने की मांग की और आरोप लगाया कि इस स्कूल ने फीस का भुगतान करने को लेकर एक छात्रा को 3 घंटे तक अवैध रूप से स्कूल में बंधक बनाए रखा और उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। सेमवाल ने स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

शिव प्रसाद सेमवाल ने सरकार से मांग की कि महंगी किताबें खरीदने के लिए बाध्य करने वाले स्कूलों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए.

यूकेडी नेता सेमवाल ने आरोप लगाया कि निजी स्कूल केवल नई किताबें खरीदवाने के लिए हर साल सिलेबस  बदल रहे हैं और केवल एक बच्चे की किताबों पर ही अभिभावक को 10 से ₹12000 तक खर्च करना पड़ रहा है.

उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय प्रवक्ता अनुपम खत्री ने कहा कि निजी स्कूल मनमाने ढंग से अपने-अपने सिलेबस लागू कर रहे हैं और अपने प्रकाशकों की महंगी किताबें खरीदने के लिए अभिभावकों पर दबाव बना रहे हैं , जबकि विभिन्न न्यायालयों ने इस पर अंकुश लगाने के आदेश दिए हुए हैं.

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए यूकेडी नेता राजेंद्र पंत ने निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए बाल संरक्षण आयोग से भी हस्तक्षेप करने की मांग की और कहा कि अभिभावकों की जेब ढीली करने के लिए निजी स्कूल नए- नए हथकंडे अपना रहे हैं.

उत्तराखंड क्रांति दल ने सरकार से स्कूलों में पढ़ाई जाने वाली किताबों, यूनिफॉर्म और फीस के लिए एक समुचित रेगुलेशन एक्ट बनाए जाने की मांग की।

उत्तराखंड क्रांति दल ने कहा कि यदि सरकार ने तत्काल संज्ञान नहीं लिया तो यूकेडी आंदोलन के लिए बाध्य होगी.

प्रेस वार्ता में उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल, केंद्रीय प्रवक्ता अनुपम खत्री, तथा केंद्रीय श्रमिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजेंद्र पंत शामिल थे.

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!