A “Hath se Hath Jodo” march was taken out in Doiwala under the leadership of former Union Minister and senior Congress leader Harish Rawat today.
Fomrer cabinet minister Heera Singh Bishnt and Bharat Jodo Yatri Mohit Uniyal were among the prominent people who took part in this march.
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत की अगुवाई में आज डोईवाला में हाथ से हाथ जोड़ो पदयात्रा का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट और “भारत जोड़ो यात्री” मोहित उनियाल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने प्रतिभाग किया.
आज डोईवाला के कुड़कावाला स्थित एक वेडिंग प्वाइंट से हाथ से हाथ जोड़ो पदयात्रा की शुरुआत की गई.
जिससे संबोधित करते हुये पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत ने अपने संबोधन में कहा कि आज “हाथ से हाथ जोड़ो पदयात्रा” के माध्यम से पूरे देश के कोने-कोने में “भारत जोड़ो यात्रा” के संदेश को पहुंचाया जा रहा है.
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज
देहरादून : हिटलरशाही का है माहौल
पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि आज देश में हिटलर शाही का माहौल है और समूचे विपक्ष की आवाज को दबाने और कुचलने का कुंठित प्रयास किया जा रहा है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के द्वारा अडानी के 20 हजार करोड़ के घोटाले की आवाज को संसद में उठाने नहीं दिया जा रहा है और जिस प्रकार से एक पुराने केस को खोलकर जल्दबाजी में राहुल गांधी की सदस्यता रद्द की गई है उसके विरोध में पूरे देश का विपक्ष इकट्ठा हो गया है.
यह कृत्य सरकार के ताबूत में आखिरी कील साबित होगा
भारत जोड़ो यात्री मोहित उनियाल बयान
राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्री रहे मोहित उनियाल ने बताया कि वह भारत जोड़ो यात्रा का हिस्सा रहने पर गर्व महसूस करते हैं.
5 महीने की इस यात्रा की शुरुआत 7 सितंबर 2022 को कन्याकुमारी से हुई और 30 जनवरी 2023 को श्रीनगर जम्मू कश्मीर में इसका समापन हुआ.
इस यात्रा के माध्यम से राहुल गांधी ने नफरत ,जातिवाद की दीवार को तोड़ते हुए पूरे देश की जनता को एकजुट करने का कार्य किया है.
इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी को लाखों लोगों की मोहब्बत और प्यार मिला है जिसे स्वीकार करने में एक पार्टी विशेष के लोगों को परेशानी हो रही है.
“हाथ से हाथ जोड़ो पदयात्रा” का आज आयोजन डोईवाला में सांकेतिक तौर पर किया गया है इसी के एक अगले रूप में पंचायत स्तर पर कांग्रेस पार्टी के द्वारा स्थानीय जनता से संवाद स्थापित किया जाएगा.
आवाज कुचलने की कोशिशें होंगी नाकाम
कांग्रेस नेता मनोज नौटियाल ने कहा कि आज “हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा” डोईवाला में जब निकाली गई तो तमाम कांग्रेसियों और आम जनता में एक गजब का उत्साह देखने को मिला.
हमारी आवाज को जितना कुचलने और दबाने का प्रयास होगा यह स्प्रिंग की भांति उतनी ही ताकत से उछलकर और उभर कर सामने आएगी.
ये रहे प्रमुख रूप से शामिल
आज इस हाथ से हाथ जोड़ो पदयात्रा में पूर्व केंद्रीय मंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड हीरा सिंह बिष्ट ,भारत जोड़ो पदयात्री मोहित उनियाल ,कांग्रेस नेता फूल सिंह लोधी,गौरव सिंह,मनोज नौटियाल ,राजवीर खत्री, बड़कोट के पूर्व प्रधान और पूर्व बीडीसी महेंद्र भट्ट ,पूर्व बीडीसी करतार नेगी, चेयरमैन प्रतिनिधि सागर मनवाल, राहुल सैनी, सावन राठौर ,आरिफ अली, ईश्वर सिंह पाल ,अब्दुल रज्जाक ,प्रमोद कपरवाण शास्त्री ,महेश लोधी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल रहे.