भावुक क्षण : देहरादून एयरपोर्ट पर हुआ कार्यक्रम,सीआईएसएफ डॉग स्क्वायड से रिटायर हुये “फायर बाय” और “जेंटलमैन”

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107

वीडियो देखने के लिये ऊपर क्लिक करें
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून :Dehradun Airport देहरादून एयरपोर्ट पर आज केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल Central Industrial Security Force के श्वान दस्ते Dog Squad का विदाई और स्वागत समारोह आयोजित किया गया.
इसके साथ ही डॉग स्क्वाड में शामिल किये गये दो नये श्वान का स्वागत भी किया गया है.
लगभग 10 वर्षों तक केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की इकाई एएसजी देहरादून के डॉग स्क्वायड श्वान दस्ते का हिस्सा रहे दो श्वान “फायर बाय” और “जैंटलमैन” आज यानि 1 दिसंबर 2022 को बल से सम्मान पूर्वक सेवानिवृत्त हो गए हैं.
इस मौके पर उनका एक विदाई समारोह आयोजित किया गया फायर बाय और जेंटलमैन दोनों श्वान लगभग 10 साल तक फोर्स को अपनी सेवा देते रहे और इस सेवा अवधि के दौरान फायर बाय और जेंटलमेन ने न केवल अपने सामान्य ड्यूटी का भली-भांति पूर्वक निर्वहन किया बल्कि अलग-अलग मौकों पर आयोजित किए जाने वाले Mock Drill मॉक ड्रिल ,दैनिक एंटी सेबोटाज चेक और VIP Duty वीआईपी ड्यूटी के दौरान भी इन दोनों ने अपनी काबिलियत का भरपूर परिचय दिया.
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई एएसजी देहरादून के इकाई कमांडर उप कमांडेंट वी वी एस गौतम ने विदाई समारोह के दौरान दोनों श्वानों के 10 वर्ष लंबी सेवा अवधि के दौरान सेवा व समर्पण की सराहना की उन्होंने दोनों श्वानों को बल से कर्तव्य मुक्त करते हुए उनकी सेवानिवृत्ति की घोषणा की.
इसके साथ ही डॉग स्क्वायड में दो नए श्वानों को शामिल किया गया है उनका स्वागत किया गया जहां एक और डॉग स्क्वायड से फायर बाय और जेंटलमैन को रिटायर किया गया वहीं हाल ही में रांची स्थित ट्रेनिंग सेंटर से अपनी 6 महीने की बुनियादी ट्रेनिंग पूरी करके आए “रेंबो” और “रेंजर” को इस डॉग स्क्वायड में शामिल किया गया है जिसका फाॅर्स के द्वारा स्वागत किया गया.
विदाई और स्वागत समारोह के अवसर पर देहरादून विमानपत्तन के निदेशक प्रभाकर मिश्रा, वरिष्ठ अधिकारी गण और एयरलाइंस के प्रतिनिधि उपस्थित रहे एयरपोर्ट डायरेक्टर प्रभाकर मिश्रा ने दोनों श्वानों के उज्जवल भविष्य और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए दोनों श्वानों को उनके नए अभिभावकों को सौंप दिया है.
आज का यह पूरा समारोह सीआईएसएफ के लिए एक भावुक क्षण रहा.