
आज रात्रि आधी बेहोशी की हालत में दो युवक डोईवाला पहुंचे हैं जिनके बारे में अधिक जानकारी जुटाई जा रही है.
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिए
व्हाट्सएप करें 80 7706 2107

रजनीश प्रताप सिंह तेज
देहरादून : आज रात लगभग 8:30 बजे दो युवक आधी बेहोशी की हालत में डोईवाला पहुंचे.
कुछ-कुछ होश की अवस्था में आने पर इनमें से एक आकाश नाम के युवक ने ‘यूके तेज’ को बताया कि,” वह अपने दोस्त विमल के साथ सरकारी बस से जोशीमठ होते हुए नेपाल जा रहा था.
इसी दौरान एक ऑटो रिक्शा वाले ने हम दोनों को मीट खिलाया. जिसके बाद हम दोनों अपना होश खो बैठे.
जब हमें थोड़ा बहुत होश आया तो हम यहां (डोईवाला) थे.
हमने देखा हमारे पास की ₹17000 की रकम लगभग ₹18000 कीमत का मोबाइल फोन, बर्तन इत्यादि सामान गायब था.”
लगभग 25 वर्ष उम्र के यह दोनों युवक नेपाली मूल के प्रतीत होते हैं.
ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इन दोनों युवकों को किसी व्यक्ति के द्वारा इन्हें मीट में किसी नशीले पदार्थ का सेवन करा दिया गया जिससे यह बेहोश हो गए.
उस अज्ञात व्यक्ति के द्वारा धोखाधड़ी करते हुए इनकी नगदी ,मोबाइल फोन इत्यादि सामान चोरी कर लिया गया है.
फिलहाल इस मामले में डोईवाला पुलिस को जानकारी दे दी गई है इस घटना की अधिक जानकारी जुटायी जा रही है.