डोईवाला का पुराना सौंग नदी पुल नशेड़ियों का अड्डा बनता जा रहा है जिसे लेकर चिंता जाहिर करते हुये युवा कांग्रेस व एनएसयूआई ने नगर पालिका डोईवाला को एक ज्ञापन सौंपा है.
> सौंग नदी के पुराने पुल पर नशेड़ियों की मौज
> अंधेरे का लाभ उठा रहे हैं आसामाजिक तत्व
> युवा कांग्रेस ने की सीसीटीवी व लाइट की मांग
> नशेड़ियों से लूटपाट का बताया है खतरा
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून :
“सूरज अस्त,नशेड़ी मस्त”
युवा कांग्रेस और नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ़ इंडिया के पदाधिकारियों के द्वारा आज आज नगर पालिका डोईवाला मैं एक ज्ञापन सौंपा गया.
जिसमें डोईवाला की सौंग नदी के पुल पर लाइट और सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग की गई है.
युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष राहुल सैनी ने कहा कि सौंग नदी के पुल का दुरुपयोग किया जा रहा है.
राहुल सैनी ने कहा कि सौंग नदी का पुराना पुल नशेड़ियों का अड्डा बनता जा रहा है.
सूरज अस्त होने के साथ ही पुराने पुल पर स्ट्रीट लाइट ना होने के कारण अंधकार छा जाता है.
जिसका लाभ उठाते हुए नशेड़ी इस स्थान का उपयोग नशे का सेवन करने में कर रहे हैं बहुत संभव है कि इस स्थान से नशे का आदान-प्रदान भी किया जा रहा हो इसलिए इस संबंध में नगर पालिका को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए
एनएसयूआई के विधानसभा अध्यक्ष सावन राठौर ने कहा कि कचरा फेंके जाने से सौंग नदी का पानी दूषित हो रहा है जो खेतों की सिंचाई के लिए अयोग्य हो गया है.
आरिफ अली ने कहा कि नगर पालिका डोईवाला के द्वारा सौंग नदी पुल पर सीसीटीवी कैमरे लगा दिए जाए तो नदी को दूषित होने से बचाया जा सकता है.यह सौंग नदी पुल नगर पालिका डोईवाला के अंतर्गत आता है.
वही सोंग नदी पुल से डिग्री कॉलेज डोईवाला तक लाईट न लगी होने के कारण लोगों को रात में आवाजाही करने में दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है, अंधेरा ज्यादा होने के कारण इस मार्ग पर नशेडियों द्वारा लूटपाट होने की संभावना भी बनी रहती है.
ज्ञापन देने वाले युवा काँग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राहुल सैनी,एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष सावन राठौर, मनमीत सिंह, रजत कुमार,अंकित ,जपनीत सिंह, हिमांशु आदि युवा साथी मौजूद रहे.