CrimeDehradunHaridwarUttarakhand

Dehradun Three Lakh Loot : जाट रेजिमेंट का जवान निकला आरोपी,देहरादून में लूटे थे आँख में मिर्ची डाल 3 लाख रुपये

देहरादून पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुये बीती 5 मई को पटेलनगर क्षेत्र में हुई तीन लाख रुपये की लूट की वारदात का खुलासा किया है.

> शिमला बाईपास के पास स्टेट बैंक का है मामला

> आरोपी सेना के जवान को दिल्ली से किया अरेस्ट

> आईपीएल में सट्टा लगाने का शौक़ीन है आरोपी

> लूट की धनराशि को भी लगाया था सट्टे में

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’

देहरादून : देहरादून पुलिस ने बीती 5 मई को शिमला बायपास रोड पर हुई ₹300000 की लूट का खुलासा किया है

तो ऐसे की थी तीन लाख रुपये की लूट

बीती 5 मई को शाम लगभग 4:00 बजे देहरादून के मेहूवाला में रहने वाले राधा कृष्ण नाम के व्यक्ति ने भारतीय स्टेट बैंक से 1000000 रुपए निकाले.

जिसके बाद वह अपने पिता के साथ कार में बैठकर जैसे ही वह कार स्टार्ट कर के चलने वाले थे

तभी एक अनजान व्यक्ति जिसने लाल रंग की टीशर्ट और नीली जींस पहनी थी अचानक उनके पास आया.

और वह व्यक्ति उन दोनों की आंखों में लाल मिर्च का पाउडर डालकर नगद पैसों का बैग लेकर भाग गया.

जब उनके द्वारा शोर मचाया गया तो कई लोग उसके पीछे भागे तब उसने कुछ नगद राशि और बैग खाली स्थान पर छोड़ दिया लेकिन वह बैग में से ₹300000 नगद ले कर भागने में सफल रहा.

दिल्ली से किया गिरफ्तार

पुलिस टीम के द्वारा इस घटना के अनावरण के लिए लगभग 225 सीसीटीवी फुटेज को चेक किया गया.

पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए जब इस लूट के आरोपी के संभावित स्थानों पर दबिश दी तो 7 मई को

इस लूट के आरोपी हरियाणा के भिवानी में रहने वाले सत्येंद्र जाट पुत्र राजकुमार को दिल्ली के थाना सावला के अंतर्गत द्वारका में सिंह गेस्ट हाउस कुतुब विहार से गिरफ्तार किया गया.

आरोपी सत्येंद्र जाट के कब्जे से पुलिस ने लूट की धनराशि के ₹45000 बैंक चेक बुक और लूट की घटना में प्रयुक्त लाल टीशर्ट और अन्य सामग्री बरामद की है.

आर्मी का जवान है लूट का आरोपी

पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर इस लूट के आरोपी सत्येंद्र जाट ने बताया कि मैं आर्मी में हूं और वर्तमान में बरेली में पोस्टेड हूं.

कुछ दिन पहले मै अपने साथ एक व्यक्ति को आर्मी में भर्ती कराने के नाम पर देहरादून लेकर आया था व IMA देहरादून का गेट भी दिखाया था.

मैं आईपीएल में सट्टा लगाने का आदी हूं जिसमे अब तक मैने अपने 40 लाख गवा दिए है.

जमा करने गया 300 रुपये लूट लिए 300000

आरोपी सत्येंद्र जाट ने बताया कि बीती 5 मई को मैं करीब 15:30 बजे भारतीय स्टेट बैक की शाखा शिमला बाईपास में मेरे पास बचे हुए ₹ 300/- जमा कराने गया था.

तभी मैंने वहां देखा कि एक व्यक्ति अपने खाते से काफी पैसे निकाल रहा है, जिसे देखकर मेरे मन में लालच आ गया

व मैने बैंक से बाहर आकर एक लाल मिर्च का पैकेट पास की दुकान से खरीदा तथा उक्त व्यक्ति के बैंक से बाहर आने का इंतजार करने लगा.

जैसे ही कुछ समय पश्चात उक्त व्यक्ति अन्य व्यक्ति के साथ बैंक से बाहर आकर अपनी गाड़ी में बैठने लगा तभी मेरे द्वारा दोनों व्यक्तियों की आंखों में लाल मिर्च का पाउडर डालकर पैसे लूट लिए गए, जिसको लेकर में बैंक के पीछे की तरफ भागा.

मुझे पकडने के लिए कुछ लोग मेरे पीछे पीछे भागे जिस पर मेरे द्वारा जिस पर मेरे द्वारा जल्दी-जल्दी में बैग से कुछ नोटों के बडल उठाये और अपनी जेब में रख लिये और वहाँ से भाग गया। जिन्हें मैंने बाद में देखा तो वे ₹300000/- थे,

वॉल्वो से पहुंचा दिल्ली, खेला सट्टा

आरोपी सत्येंद्र जाट ने बताया कि तीन लाख लूटने के बाद मैने एक आदमी से लिफ्ट लेकर खुद को दिल्ली जाने वाले रोड पर छुड़वाया और वहाँ से वोल्वो बस में बैठकर दिल्ली चला गया, जिसके बाद मैं द्वारिका पहुंचा.

जहां मैंने होटल में एक कमरा लिया, क्योंकि मैं आईपीएल में सट्टा लगाने का आदी हूं.

जिस कारण मेरे द्वारा ढाई लाख रुपए मोबाइल ऐप के माध्यम से आईपीएल सट्टे में लगा दिए व ₹5000/- मेरे द्वारा खर्च कर दिए गए तथा अब मेरे पास केवल ₹45000 बचे हैं.

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!