Dehradun

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के आह्वान पर 100 व्यक्तियों ने किया रक्तदान

वेब पत्रकारिता के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें,
वाट्सएप्प करें 8077062107

देहरादून : कोरोना महामारी के दौर में रक्तदान के लिए किसी भी प्रकार की कोई कमी ना आए

इस गंभीरता को देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमें खासतौर पर युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

आज डोईवाला के शहीद दुर्गा मल्ल डिग्री कॉलेज में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमें हिमालयन हॉस्पिटल के वरिष्ठ डॉक्टरों की देखरेख में तमाम कोविड प्रोटोकॉल और सावधानियों को ध्यान में रखते हुए इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एसडीएम डिग्री कॉलेज में रक्तदान शिविर के दौरान

पूर्व मुख्यमंत्री और क्षेत्रीय विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान जरूरतमंद मरीजों को रक्त की कोई कमी ना आए इसलिए इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।

जिससे किसी भी इमरजेंसी में कोरोना कर्फ्यू सहित अन्य परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है जिससे किसी के प्राणों पर आए संकट को टाला जा सके।

इस शिविर में लगभग 100 लोगों ने रक्तदान किया।

जिसमें डोईवाला मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल,युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रदीप नेगी,जिला उपाध्यक्ष विक्रम सिंह नेगी,

सभासद संदीप नेगी,सभासद ईश्वर सिंह रौथाण, विनीत मनवाल,

रोहित क्षेत्री,मनमोहन नौटियाल,सुंदर लोधी,दीपेंदर चौहान,विनोद कुमार,निशांत मिश्रा,अमन,दीपक कुमाईं,

सोनू गोयल,विवेक कुमाईं,विपिन सिंह आदि शामिल थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!