CrimeExclusiveNationalUttarakhandWorld

Arakan Kidnaped Ajay Kothiyal : जब किडनैप हुए कर्नल (सेनि) अजय कोठियाल तो सीडीएस बिपिन रावत ने किया था बचाव

Arakan Kidnaped Ajay Kothiyal

2 साल पहले एक इंटरनेशनल प्रोजेक्ट KMMTTP पर काम करने के दौरान कर्नल (सेनि) अजय कोठियाल सहित पांच भारतीयों को किडनैप कर लिया गया था इस दौरान उनके बचाव में दिवंगत सीडीएस जनरल बिपिन रावत की महत्वपूर्ण भूमिका रही है

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिए
व्हाट्सएप करें 80 7706 2107

रजनीश प्रताप सिंह की स्पेशल रिपोर्ट

देहरादून :

आइये पहले सरल तरीके से समझते हैं क्या है KMMTTP

कलादन मल्टी-मॉडल ट्रांजिट ट्रांसपोर्ट प्रोजेक्ट (Kaladan Multi-model Transit Transport Project) भारत की ईस्ट एशिया पॉलिसी का महत्वपूर्ण हिस्सा है

इसे Gateway of South East Asia गेटवे ऑफ़ साउथ ईस्ट एशिया के रूप में देखा जा रहा है

कालादान मल्टी मॉडल ट्रांजिट ट्रांसपोर्ट प्रोजेक्ट कोलकाता से म्यांमार और फिर म्यांमार से मिजोरम तक का रास्ता है। इसमें समुद्र, नदी और जमीन तीनों रास्ते शामिल हैं।

कोलकाता पोर्ट से समुद्र के रास्ते म्यांमार के सितवे पोर्ट तक का रास्ता, इससे आगे कालादान नदी का रास्ता और फिर म्यांमार से मिजोरम को जोड़ती सड़क Arakan Kidnaped Ajay Kothiyal

सामरिक रूप से महत्वपूर्ण है KMMTTP

यह सामरिक रूप से भी काफी अहम है नॉर्थ ईस्ट तक सड़क के जरिए पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी कॉरिडोर से जा सकते हैं। यह एकमात्र रास्ता अगर ब्लॉक हो जाए तो भारत की दिक्कतें बढ़ सकती हैं।

इसके बन जाने के बाद कोलकाता से मिजोरम की दूरी करीब 1000 किलोमीटर कम हो जाएगी

और जब अचानक चली गोलियां और की किडनैपिंग Firing And Kidnapping

कलादान मल्टी मॉडल ट्रांसिट ट्रांसपोर्ट प्रोजेक्ट KMMTTP मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स का प्रोजेक्ट है पहले भारत की Look East Policy थी जिसे बाद में Act East Policy का रूप दिया गया

इस प्रोजेक्ट के तहत एक प्राइवेट कंपनी को रोड कंस्ट्रक्शन का काम दिया गया था

लेकिन मिलिटेंसी की वजह से आठ-दस सालों से यह प्रोजेक्ट नहीं चल पा रहा था  Arakan Kidnaped Ajay Kothiyal

2018 में भारतीय सेना से VRS यानि ऐच्छिक सेवानिवृत्ति लेने के बाद कर्नल (सेनि) अजय कोठियाल को इस प्रोजेक्ट की फिजिबिलिटी स्टडी के लिए भेजा गया

वह पहले भारत से यंगून पहुंचे फिर वहां से सिटवे से कलादान नदी पर जा रहे थे
तभी वहां के सबसे बड़े राइवल ग्रुप अराकन आर्मी Arakan Army ने मिस्टेकन आईडेंटिटी या अन्य कारणों से पहले फायर किया
और उसके बाद कर्नल (सेनि) अजय कोठियाल सहित पांच भारतीयों को किडनैप कर लिया

यह घटना नवंबर 2019 की है

5 भारतीयों में से एक की हुई मौत

कर्नल अजय कोठियाल ने बताया कि अराकन आर्मी Arakan Army ने किडनैप करने के बाद भारतीयों के हाथों में हथकड़ी लगा दी और जंगल में ले गए

इन पांच भारतीयों में से एक दक्षिण भारत के रहने वाले इंजीनियर थे

जिन्हें किडनैपिंग के दौरान हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई

दिवंगत सीडीएस जनरल बिपिन रावत की रही बड़ी भूमिका

कर्नल (सेनि) अजय कोठियाल बताते हैं कि जब अराकन आर्मी के द्वारा उनके सहित पांच भारतीयों को किडनैप कर लिया गया

तब भारत सरकार द्वारा उनके बचाव में समय रहते तेजी से हस्तक्षेप किया गया जिसमें दिवंगत जनरल बिपिन रावत ने एक बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है

जिनकी वजह से किडनैप भारतीय अराकन आर्मी के चंगुल से अपहरण होने के एक दिन बाद ही रिहा हो गये थे और सुरक्षित स्वदेश आ सके हैं

कर्नल (सेनि) अजय कोठियाल ने राष्ट्र के लिए योगदान देने के लिए दिवंगत जनरल बिपिन रावत को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है Arakan Kidnaped Ajay Kothiyal

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!