CrimeDehradunHealthUttarakhand

Preventable Death Cases Doiwala : डोईवाला के इन दो व्यक्तियों की ‘मौत’ से लें सबक

Preventable Death Cases Doiwala

बीते दिनों डोईवाला में दो ऐसी मौत हुई हैं जो हम सबके लिये एक सबक हो सकती हैं

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह की स्पेशल रिपोर्ट

देहरादून : डोईवाला क्षेत्र में पिछले 12 दिनों के अंदर दो ऐसी मौत के मामले सामने आये हैं कि जब इनकी पड़ताल की जाये तो अच्छा-ख़ासा इंसान हिल जाये

25 वर्षीय युवती की मौत

डोईवाला से जुडी एक पच्चीस साल की अविवाहित युवती शालिनी ( काल्पनिक नाम )

अपने बेड पर मरी हुई मिली

इस युवती का एक ब्राइट फ्यूचर और शानदार कैरियर उसके सामने खड़ा था

इसकी कोई हत्या नही हुई बल्कि यह एक प्राकृतिक मृत्यु थी

एक ऐसी नेचुरल डेथ जिसे थोड़ी से सावधानी से टाला जा सकता था

Preventable Death Cases Doiwala

कार में बैठे-बैठे मौत

डोईवाला का एक 35 साल का दीपक कुमार ( काल्पनिक नाम )

अपनी कार की ड्राइविंग सीट पर मरा हुआ पाया गया

जब उसके परिजन हॉस्पिटल ले गये तो डॉक्टर के अनुसार उसकी मौत 2 घंटे पहले ही हो चुकी थी

ये भी कोई मर्डर नही बल्कि नेचुरल डेथ थी लेकिन ऐसी डेथ जिसे टाला जा सकता था

ये दोनों ही मौत अधिक एल्कोहॉल सेवन की दशा में श्वास नली अवरुद्ध होने से हुई हैं

Dr Awneesh Katiyar,Trauma Surgeon
ट्रॉमा सर्जन डॉ अवनीश कटियार

  डॉ अवनीश कटियार ने क्या कहा

“यूके तेज” ने जब इन दोनों मौत के मामलों पर एम्स,ऋषिकेश में कार्यरत रहे ट्रॉमा सर्जन,डॉ अवनीश कटियार की मेडिकल राय जाननी चाही तो उन्होंने बताया कि थोड़ी से सावधानी से इस तरह की मौत को टाला जा सकता है

डॉ अवनीश के अनुसार एल्कोहॉल के सेवन करने से किसी भी व्यक्ति की Sense of Deglutition यानि की निगलने की समझ ख़तम हो जाती है

Preventable Death Cases Doiwala

जिससे उसके मुँह से निकलने वाली लार उसकी श्वास नली में भरने लगती है

साधारण मामलों में व्यक्ति खांसकर (Cough) या उल्टी (Vomitting) करके इसे बाहर निकाल देता है

लेकिन अधिक एल्कोहॉल सेवन पर ऐसे मामलों में 10 सेकंड से लेकर 10 मिनट के भीतर मौत हो जाती है

ऐसा केवल एल्कोहॉल के मामले में ही नही बल्कि हर उस व्यक्ति जिसकी निगलने की समझ चली गयी हो,की मौत हो सकती है

Preventable Death Cases Doiwala

    कैसे टाली जा सकती है ऐसी मौत

डॉ अवनीश कटियार बताते हैं कि एल्कोहॉल से मौत के कारण,मृतक के परिवार वाले मौत की वजह को छिपाते हैं

समाज में जागरूकता की कमी से ही ऐसा होता है

इस तरह के मामले में मरीज को Prone Position यानि की उल्टा लिटाना चाहिये

Left Lateral
Left Lateral

जिससे उसका सलाइवा (लार) बाहर गिरती रहे श्वास नली में न फंसे

इसके अलावा मरीज के गाल पर उसका हाथ रखकर लेफ्ट लेटरल (Left Lateral) पोजीशन में करके उसका पैर हल्का मोड़ दिया जाये तो वह पलट नही सकेगा और उसका गला भी लार से चोक नही होगा

इस तरह की सावधानी बरतने से ऐसी मौतों को आसानी से टाला जा सकता है

Preventable Death Cases Doiwala

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!