DehradunPoliticsUttarakhand

Cabinet Minister Subodh Uniyal : रोजगार देने वाले शार्ट टर्म कोर्स पर हो फोकस : कैबिनेट मिनिस्टर सुबोध उनियाल

Cabinet Minister Subodh Uniyal

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने अपना कार्यभार संभालते ही विभाग को दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया है उन्होंने आज रोजगार परक कोर्स पर फोकस करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये हैं.

> कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने डिमांड बेस्ड शार्ट टर्म कोर्स पर दिया जोर
> रोजगार देने वाले कोर्स पर फोकस करते हुये दिया जाए बढ़ावा
> हाईस्कूल और इंटर के बच्चों की विशेष कर्रिएर काउंसिलिंग की जाये
>सभी संस्थाओं को हाई स्पीड इंटरनेट से जोड़े जाने के दिए निर्देश
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
Cabinet Minister Subodh Uniyal

देहरादून : प्रदेश के कैबिनेट मंत्री/तकनीकी शिक्षा, मंत्री सुबोध उनियाल ने आज सर्वे चैक स्थित आईआरडीटी सभागार में तकनीकी शिक्षा से जुड़े अधिकारियों की बैठक ली.

उन्होंने तकनीकी शिक्षा के बारे में संबंधित अधिकारी से विस्तृत जानकारी लेते हुए महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

वहीं रोजगार से जुड़े व्यवसायिक पाठ्यक्रम/प्रशिक्षण को बढ़ावा देने पर जोर दिए.

कैबिनेट मंत्री उनियाल ने तकनीकी शिक्षा से जुड़े उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पॉलिटेक्निक संस्थाओं में डिमांड आधारित, शॉर्ट-टर्म कोर्स पर फोकस किया जाए कहा कि ऐसेे कोर्स को बढ़ावा दिया जाए जिससे रोजगार के अवसर पैदा हो सकें.

पॉलिटेक्निक संस्थाओं में प्रवेश संख्या बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास किया जाए। कहा कि हाईस्कूल और इंटर के छात्रों को विशेष कैरियर काउंसलिंग की व्यवस्था की जाए जिससे छात्रों की रूझान पॉलिटेक्निक की ओर अग्रसर हो.

Cabinet Minister Subodh Uniyal

साथ ही प्लेसमेंट हेतु अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित करें.

उन्होंने कैरियर काउंसलिंग सेल की स्थापना के साथ, समय-समय पर रोजगार मेलों का भी आयोजन करने के निर्देश दिए।

सभी संस्थाओं में हाई स्पीड इंटरनेट से जोड़ने के भी निर्देश दिए।

उन्होंने संस्थानों में तैनात कार्मिकों के विवरण की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरने की प्रक्रिया पूर्ण करें। यह भी कहा कि जब तक स्थायी नियुक्ति नहीं होती है तब तक वैकल्पिक व्यवस्था अमल में लाई जाए.

Cabinet Minister Subodh Uniyal

बैठक में सचिव नितेश कुमार झा ने मंत्री को प्राविधिक शिक्षा से संबंधित जानकारियांे से अवगत कराते हुए प्राविधिक शिक्षा निदेशालय द्वारा संपादित किए जाने वाले कार्य, निदेशालय में स्वीकृत, भरे व रिक्त पदों का विवरण, राज्य के विभिन्न जिलों में संचालित हो रहे राजकीय, सहायता प्राप्त एवं निजी क्षेत्र के पॉलिटेक्निक संस्थाओं का विवरण एवं उसमें संचालित पाठ्यक्रमों की सूची, राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के रोजगार की स्थिति व वर्ष 2022-23 हेतु भावी योजनाओं की विस्तृत जानकारी पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी.

बैठक में निदेशक प्राविधिक शिक्षा हरि सिंह, अपर निदेशक आरपी गुप्ता, सचिव प्राविधिक शिक्षा देशराज, संयुक्त सचिव डॉ मुकेश पांडे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!