Martyr Kisan Yatra Uttarakhand : 20 से निकाली जायेगी “शहीद किसान यात्रा”,23 को हरिद्वार में होगा अस्थि विसर्जन
Martyr Kisan Yatra Uttarakhand
संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर लखीमपुर खीरी के शहीदों
को श्रद्धांजलि देने के लिए उत्तराखंड में
शहीद किसान यात्रा का आयोजन किया जाएगा
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिए
व्हाट्सएप करें 8077062107
देहरादून : संयुक्त किसान मोर्चे के आहवान पर देश भर में
शहीद किसान यात्रा का आयोजन किया जाना है
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में शहीद किसानों के
अस्थि कलश के साथ उत्तराखंड में शहीद किसान यात्रा का आयोजन किया जा रहा है
Martyr Kisan Yatra Uttarakhand
देहरादून पहुंची लखीमपुर शहीद किसानों की अस्थियां
बीते दिन संयुक्त किसान मोर्चा के उत्तराखंड संयोजक
जगतार सिंह बाजवा उधम सिंह नगर से शहीद किसानों के अस्थि कलश लेकर देहरादून पहुंचे
देहरादून के होटल गौरव में स्थित जिला पंचायत कार्यालय
सभागार में संयुक्त किसान मोर्चा की एक बैठक आयोजित की गई
जिसमें कई जिले के किसान मोर्चा से जुड़े पदाधिकारियों ने भाग लिया
इन सभी पदाधिकारियों को अपने अपने जिलों के लिए
लखीमपुर शहीद किसानों के अस्थि कलश सौंपे गए हैं
इस प्रकार पूरे उत्तराखंड में यह अस्थि कलश वितरित किए गए हैं
डोईवाला के गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा लंगर हॉल में
लखीमपुर खीरी के शहीद किसानों का अस्थि कलश पहुंच गया है
Martyr Kisan Yatra Uttarakhand
डोईवाला में इन स्थानों पर होगी शहीद किसान यात्रा
संयुक्त किसान मोर्चा की डोईवाला इकाई से प्राप्त जानकारी के
अनुसार इस यात्रा में शहीद किसानों की फोटो के साथ उनके अस्थि कलश भी होंगे
20 अक्टूबर को डोईवाला गुरुद्वारे से शहीद किसान यात्रा शुरू होगी
जो दूधली, बुल्ला वाला ,झबरावाला,खैरी ,धर्मूचक में निकलेगी
21 अक्टूबर को यह शहीद किसान यात्रा जौलीग्रांट,माजरी ,
शेरगढ़,जीवनवाला क्षेत्र में निकाली जाएगी
22 अक्टूबर को डोईवाला विधानसभा के अंतर्गत बालावाला ,
नकरौंदा और रानीपोखरी में शहीद किसान यात्रा निकाली जाएगी
आगामी 23 अक्टूबर को पूरे प्रदेश से अस्थि कलश हरिद्वार पहुंचेंगे
जहां इन अस्थियों को मां गंगा में विसर्जित किया जाएगा
Martyr Kisan Yatra Uttarakhand