DehradunPoliticsUttarakhand

SKM Plan To Protest : दशहरे पर ‘3 नेताओं’ के पुतले फूंकने,18 को ‘रेल रोको’ सहित जानिए संयुक्त किसान मोर्चे का प्लान

SKM Plan To Protest :

संयुक्त किसान मोर्चे के द्वारा देश में तीन कृषि कानून के खिलाफ चलाए जा रहे

आंदोलन के तहत आने वाले दिनों में कई गतिविधियां की जानी है

जिसकी जानकारी आज उत्तराखंड के प्रदेश संयोजक के द्वारा दी गई है

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
RAJNEESH SAINI

SKM Plan To Protest : देहरादून :

लखीमपुर हिंसा में शहीदों के प्रति अखंड पाठ

संयुक्त किसान मोर्चे की डोईवाला इकाई के द्वारा गुरुद्वारा श्री सिंह सभा,लंगर हॉल डोईवाला में

लखीमपुर हिंसा में मारे गए किसानों के सम्मान में 2 दिन पहले अखंड पाठ का आयोजन किया गया

आज अखंड पाठ की के पूर्ण होने पर अरदास कर मृतकों की शांति की प्रार्थना की गई

इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख वक्ताओं ने अपने विचार भी व्यक्त किए

candle in memory of lakheempur violence lost farmers
संयुक्त किसान मोर्चे के द्वारा लखीमपुर हिंसा में मारे गये किसानों के सम्मान में भगत सिंह चौक पर कैंडल जलाते किसान
राकेश टिकैत के पुत्र और पूर्व सीएम हरीश रावत भी पहुंचे

आज डोईवाला के गुरुद्वारा श्री सिंह सभा में आयोजित कार्यक्रम में

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के पुत्र

चरण सिंह टिकैत के साथ ही उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरीश रावत भी इस कार्यक्रम में पहुंचे

हरीश रावत ने मत्था टेक कर शहीद किसानों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की

वही चरण सिंह टिकैत ने अपना संबोधन किया

SKM Plan To Protest : 

रेल रोको व दशहरे पर तीन नेताओं के पुतले फूंकने का है प्लान

उत्तराखंड संयुक्त किसान मोर्चे के प्रदेश संयोजक एडवोकेट गंगाधर नौटियाल ने

जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 16 अक्टूबर को देहरादून में

राज्य स्तरीय संयुक्त किसान मोर्चे की बैठक आयोजित होगी

इससे एक दिन पूर्व यानि 15 अक्टूबर को दशहरे के दिन रावण ,
मेघनाद और कुंभकर्ण की जगह भारतीय जनता पार्टी के
दो राष्ट्रीय नेता और एक उत्तराखंड के प्रदेश स्तरीय नेता के पूतले फूंके जाएंगे
आगामी 18 अक्टूबर को देश भर में संयुक्त किसान मोर्चा के
द्वारा रेल रोको कार्यक्रम चलाया जाएगा 26 अक्टूबर को

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक रैली का आयोजन किया जा रहा है

इसके अलावा आज शाम 8:00 बजे सभी किसान मोर्चे से जुड़े

हुए व्यक्तियों के द्वारा लखीमपुर हिंसा में मारे गए किसानों के

सम्मान में अपने-अपने घरों में 5-5 मोमबत्ती या दीये जलाने की अपील की गई है

SKM Plan To Protest : 

क्या कहा चरण सिंह टिकैत ने

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के

पुत्र चरण सिंह टिकैत ने कहा अब तक तीन कृषि कानूनों के

खिलाफ आंदोलन में करीब 700 से ज्यादा शहादत हो चुकी है

पांच शहादत किसानों की लखीमपुर में हुई है जो कि बेहद निंदनीय है

हमने पानी की बौछार रबर की गोलियों सब से जंग जीती है

और आगे ही बढ़ते चले गए लेकिन सत्ताधारी पक्ष के लोग जिन्होंने

किसानों को पीट पीट कर मार डाला और निहत्थे किसानों पर पीछे से हमला किया

वह बहुत ही निंदनीय है

सत्ता के नशे में चूर यह नेता पहले से प्लानिंग बना कर आए थे

हमारे किसान परिवार कहीं से भी हटने वाले नहीं है

SKM Plan To Protest : 

ये रहे उपस्थित

श्रद्धांजलि सभा में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ,चरण सिंह टिकैत,

पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट ,भारतीय किसान यूनियन के

चौधरी रणधीर सिंह, चौधरी हरेंद्र बालियान ,सरदार बलबीर सिंह,

कांग्रेस महिला सेवा दल की प्रदेश अध्यक्ष हेमा पुरोहित ,

आम आदमी पार्टी के नेता राजू मौर्य ,विजय पाठक ,चेयरमैन

प्रतिनिधि सागर मनवाल ,किसान नेता उमेद बोरा, संयुक्त किसान

मोर्चा डोईवाला इकाई अध्यक्ष सरदार ताजेन्द्र सिंह, हाजी अमीर हसन,

अब्दुल रज्जाक, अवतार सिंह सैनी, मोहन सिंह सैनी ,समाजवादी

पार्टी नेता फुरकान अहमद कुरेशी ,आशीष यादव, सरदार लश्कर सिंह ,

सरजीत सिंह ,इमानुएल मेसी ,प्रधान इंद्रजीत सिंह, सरदार गुरदीप सिंह ,

सरदार सुरेंद्र सिंह खालसा ,मोहित उनियाल, सभासद बलविंदर सिंह,

ईश्वर सिंह पाल ,कमल अरोड़ा, सरदार गुरविंदर सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!