
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
लिवरपूल : इंग्लैंड के लिवरपूल में रहने वाली एक महिला को सस्ते साबुन से अपने बच्चे को नहलाना महंगा पड़ गया।सस्ते के चक्कर में महिला को लेने के देने पड़ गये।
छोटे बच्चों की स्किन बेहद संवेदनशील होती है।इसलिए माता-पिता बच्चों के लिए हमेशा माइल्ड प्रोडक्ट ही प्रयोग करते हैं।
वहीं कुछ माँ-बाप पैसे बचाने के चक्कर में बच्चे की जिंदगी और सुरक्षा से समझौता करते हैं।वे नही समझते की ऐसा करने से बच्चे की जिंदगी खतरे में पड़ सकती है।
लिवरपूल की रहने वाली एक महिला अपने बच्चे के नहाने के लिये एक काफी सस्ता साबुन खरीद लायी।जब बच्चा इस साबुन से नहा रहा था तब ऐसी दुर्घटना हुई कि बच्चे को सीधे हॉस्पिटल में एडमिट करना पड़ा।
यह एक सभी को चौंकाने वाला मामला था।
लोकल मीडिया लिवरपूल इको की खबर के अनुसार, 4 साल के बच्चे का नाम ऑस्कर बेडार्ड (Oscar Bedard) है। जिसे क्रिटिकल कंडीशन में हॉस्पिटल में भर्ती किया गया।
उसके शरीर की त्वचा बुरी तरह झुलस गयी थी और वह दर्द के मारे कराह रहा था।और ये सब हुआ बाजार से खरीदे गये सस्ते साबुन की वजह से।
मीडिया को जानकारी देते हुये ऑस्कर के 31 वर्षीय पिता जोनाथन ने बताया कि साबुन से बने झाग में आग लगने की वजह से यह हादसा हुआ है।
ऑस्कर के पिता ने बताया कि वो अपने बेटे को बाथरूम में नहला रहे थे। उस वक़्त बाथरूम में कुछ कैंडल्स जले हुए थे। ऑस्कर बेहद खुश होकर नहा रहा था।
अचानक उसकी बॉडी में साबुन से बनी झाग मोमबत्ती के संपर्क में आ गई। इससे झाग में आग लग गई।देखते ही देखते उनका चार साल का बेटा आग के गोले में बदल गया।
ऑस्कर सिर से लेकर पैरों तक जल गया था।
इस दुर्घटना के बाद उन्होंने साबुन निर्माता कंपनी पर केस कर दिया है।