National

( ऐसा भी ) भक्त ने मंदिर में श्री गणेश को चढ़ाया 5 किलो सोने का मुकुट,कीमत जानकार रह जायेंगें दंग

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107

महाराष्ट्र/PUNE : देश भर में कोविड गाइडलाइन के पालन के बीच गणेश चतुर्थी की धूम है।10 दिन चलने वाले इस उत्सव को अधिकतर श्रद्धालू अपने घर पर ही मना रहे हैं।

हर वर्ष होने वाले गणेश उत्सव के बड़े आयोजक भी लाइव टेलीकास्ट की व्यवस्था बनाये हुये हैं।जिन मंदिरों में श्रद्धालू गणपति बप्प्पा के दर्शन कर रहे हैं उन्हें बिना मास्क के एंट्री नही मिल रही है साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करवाया जा रहा है।

इसी बीच मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महाराष्ट्र के पुणे में एक श्रद्धालू ने एक मंदिर में गणपति को 5 किलो सोने का मुकुट चढ़ाया है।

पुणे का सबसे प्रसिद्द और पुराना गणपति मंदिर है श्रीमंत दगडू सेठ हलवाई गणपति मंदिर।

हर साल की तरह गणेश चतुर्थी पर इस मंदिर को बेहद आकर्षक और मनमोहक तरीके से सजाया गया है।

इसी बीच खबर है कि इस मंदिर में एक श्रद्धालू ने श्रीमंत दगडू सेठ हलवाई गणपति को पांच किलो सोने का मुकुट चढ़ाया है जिसकी कीमत 6 करोड़ रुपये बतायी जा रही है।

मुंबई पुलिस ने गणेश चतुर्थी को देखते हुए धारा 144 लागू की है।इस साल गणपति विसर्जन की यात्रा-जुलूस भी नही निकाले जा सकेंगें।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!