NationalPoliticsUttarakhand

प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी को पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने भेंट किया “हिमाद्रि शॉल”,अमित शाह से भी करी शिष्टाचार भेंट

वेब पत्रकारिता के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें,
वाट्सएप्प करें 8077062107

देहरादून : उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट की।

इसके अलावा उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भेंट करते हुये पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत

प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत कल दिल्ली पहुंचे। जहां आज उन्होंने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की।

उत्तराखंड में कोविड-19 वैक्सीनेशन,चार धाम यात्रा आदि विषयों पर वार्ता की। यह वार्ता सौहार्दपूर्ण और सकारात्मक बताई जा रही है।

इस शिष्टाचार भेंट के अंत में त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उत्तराखंड के हिमाद्री शॉल को भेंट किया।

इसके अलावा उन्होंने देश के गृहमंत्री अमित शाह से भी शिष्टाचार भेंट कर उत्तराखंड के विभिन्न विकास के मुद्दों पर वार्ता की।

गौरतलब है कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद से परिवर्तन के बाद से ही त्रिवेंद्र सिंह रावत लगातार सक्रिय रहे हैं।

वह गढ़वाल और कुमाउं के दौरे पर कार्यकर्ताओं के बीच में संपर्क और संवाद बनाए हुए हैं।

लगातार रक्तदान शिविर और हरेला पर्व पर पौधारोपण जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से वह अपने क्षेत्र और कार्यकर्ताओं के बीच सक्रिय है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!