DehradunPoliticsUttarakhand

( ख़ास खबर ) डोईवाला के लच्छीवाला में 18 मार्च को मुख्यमंत्री करेंगें राज्यस्तरीय कार्यक्रम

दमदार और असरदार न्यूज़ के लिए
“यूके तेज” से जुड़ें
अभी वाट्सएप्प करें 8077062107

देहरादून : मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में

आगामी 18 मार्च 2021 को राज्य सरकार के 4 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर

‘विकास के चार साल : बातें कम,काम ज्यादा’ कार्यक्रम के

आयोजन से सम्बन्धित बैठक आयोजित की गई।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने कहा कि आगामी 18 मार्च को

राज्य सरकार के चार साल पूर्ण होने के अवसर पर

सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक साथ कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के लच्छीवाला में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।

मुख्यमंत्री द्वारा सभी विधान सभा क्षेत्रों में

आयोजित कार्यक्रमों को वर्चुवली सम्बोधित किया जायेगा।

मुख्यमंत्री द्वारा डोईवाला क्षेत्र से लगभग अपराह्न 12ः30 बजे

सजीव प्रसारण के द्वारा समस्त विधानसभा क्षेत्रों को संबोधित किया जायेगा।

सजीव प्रसारण के लिए सभी विधानसभा क्षेत्रों में LED/DISH

आदि की व्यवस्था सूचना विभाग के माध्यम से की जाएगी

और इसके अनुश्रवण के लिए प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में

NIC तथा अन्य तकनीकी स्टॉफ की तैनाती की जायेगी।

मुख्यमंत्री ने प्रत्येक कार्यक्रम स्थल में परम्परागत वाद्य यंत्रों की रैली निकाली जाने

तथा कार्यक्रम में लगभग 100 वाद्ययंत्रों को बजाने वाले कलाकारों को शामिल किये जाने के निर्देश दिये।

इस पर होने वाले व्यय हेतु धनराशि सूचना विभाग द्वारा समस्त जिलाधिकारियों को उपलब्ध कराई जायेगी।

कार्यक्रम के समन्वय के लिए प्रत्येक जनपद के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय से भी एक समन्वयक नामित किया जायेगा।कार्यक्रम में जन-सामान्य की जानकारी के लिए सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित प्रचार सामग्री भी सूचना विभाग द्वारा उपलब्ध करायी जायेगी।

विधानसभा क्षेत्र में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में स्थानीय जन-प्रतिनिधियों व सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को आमंत्रित किया जायेगा।

संबंधित विधानसभा क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायतो का कार्यक्रम में प्रतिनिधित्व हो। इसके साथ ही जिन लोगों/स्वयं सहायता समूह ने कोई विशिष्ट कार्य किया हो, उन्हें भी कार्यक्रम में आमंत्रित किया जायेगा।

विधानसभा क्षेत्र में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम का पूर्व में व्यापक प्रचार – प्रसार भी सुनिश्चित कराये जाने के भी निर्देश मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!