प्लास्टिक इंजीनियरिंग में संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) के लिए करें ऑनलाइन आवेदन,2 जुलाई है अंतिम तिथि

सटीक,विश्वसनीय और निष्पक्ष न्यूज़ के लिए
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज” से जुड़ें 8077062107
देहरादून : भारत सरकार के रसायन एवं पेट्रोरसायन विभाग, रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के अधीन सेंट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ प्लास्टिक्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सिपेट) की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन किये जा रहे हैं।
देहरादून जनपद के डोईवाला में स्थित सिपेट संस्थान के निदेशक अभिषेक रघुवंशी ने बताया कि सिपेट न केवल देश में एक प्रमुख संस्थान के रूप में उभरा हैं
बल्कि प्लास्टिक्स अनुसंधान एवं विकास के क्षेत्र में पॉलीमर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, उच्च गुणवत्ता का शिक्षण एवं कौशल विकास में विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनाई हैं |
सिपेट का मुख्यालय चेन्नई में है | सिपेट के केंद्र देश भर में 37 स्थानों पर उपस्थित हैं जो अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हैं |

सिपेट प्लास्टिक्स एवं संबद्ध उद्योगों को डिज़ाइन, कैड/कैम, टूलिंग, मोल्ड मैन्युफैक्चरिंग, प्रोसेसिंग, परीक्षण एवं गुणवत्ता नियंत्रण, निरीक्षण इत्यादि के क्षेत्र में तकनीकी सहायता प्रदान करता है |
उत्त्कृष्ट बुनियादी सुविधाओं द्वारा प्लास्टिक्स उद्योगों को पॉलीमर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में योग्य मानव शक्ति प्रदान करता रहता हैं |
सिपेट का देहरादून केन्द्र भारत सरकार और उत्तराखंड राज्य सरकार के सहयोग स्थापित किया गया हैं |
सिपेट देहरादून में प्लास्टिक्स के क्षेत्र में तीन वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रमों को संचालित किया जा रहा हैं जो कि अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE), नई दिल्ली द्वारा मान्यता प्राप्त हैं |
सिपेट के कोर्स के उपरांत प्लेसमेंट की अत्यधिक संभानाए होती हैं और संस्थान इसके लिए हरसंभव सहायता प्रदान करता हैं |
सिपेट के सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) के माध्यम से प्रवेश – जेईई 2020 द्वारा दिया जायेगा |
संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) के लिए ऑन लाइन आवेदन पत्र 12 जनवरी 2020 से प्रारंभ हो चुके हैं,
जेईई आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 02 जुलाई 2020 हैं |
पूरे देश में संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) की तिथि 12 जुलाई 2020 हैं |
ऑनलाइन आवेदन के लिए – http://eadmission.cipet.gov.in पर लॉग-इन कर सकते हैं |
अधिक जानकारी हेतु 18001218820 / 9953718820 पर संपर्क कर सकते हैं |