डोईवाला में बनाये गये वाहन फिटनेस सेंटर का ट्रांसपोर्टर्स ने किया विरोध,देहरादून में किया प्रदर्शन

वेब मीडिया के विश्वनसीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून : ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस व परिवहन महासंघ के द्वारा अपनी मांगों को लेकर आज देहरादून स्थित परिवहन आयुक्त कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया गया है इस दौरान ट्रांसपोर्टर्स के द्वारा अपनी मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी भी की गई है.
आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के प्रदेश महासचिव आदेश सैनी ने जानकारी देते हुये बताया कि परिवहन महासंघ के द्वारा कल हरिद्वार में एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई जिसमें बताया गया कि सभी प्रकार के वाहनों की फिटनेस के लिए डोईवाला में जो सेंटर बनाया गया है उसका सभी परिवहन व्यवसाई विरोध करते हैं.
बताया गया कि नारसन बॉर्डर और हिमाचल बॉर्डर तक की सभी गाड़ियों का फिटनेस एक सेंटर पर करने की बजाय हरिद्वार में पूर्व की तरह से ही फिटनेस कराई जाए
इसके अलावा ट्रांसपोर्टर्स ने अपनी मांग उठाई है कि डीजल पेट्रोल से चलने वाली टैक्सी, टेंपो ,मैजिक आदि 10 साल पुरानी गाड़ियों को हटाने की बजाय पुराने वाहनों में ही दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद की तरह सीएनजी किट लगाई जाए.
मांग की गई है कि परिवहन विभाग के द्वारा हमारे वाहनों की चेकिंग के बहाने उत्पीड़न ना किया जाए.
भगवानपुर से वाया इमली खेड़ा ,धनोरी, बहादराबाद ,सिडकुल हरिद्वार में जाने के भगवानपुर एवं बहादराबाद टोल प्लाजा वालों की मिलीभगत से झूठे आरोप लगाकर हमारे ट्रकों को ना रोका जाए.
ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों ने मांग की है कि हरिद्वार जिले के हर कस्बे में अवैध रूप से चलने वाले जुगाड़ एवं ओवरलोडिंग ईटों, गन्नो और खनन से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए.
कहा गया कि अगर परिवहन विभाग और सरकार के द्वारा समस्याओं का शीघ्र अति शीघ्र उचित समाधान नहीं किया जाता है तो जल्द ही पूरे उत्तराखंड के परिवहन व्यवसाईयों को हड़ताल और चक्का जाम करने को मजबूर होना पड़ेगा
संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑल ओवर इंडिया ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, हरिद्वार लक्सर ट्रक एसोसिएशन, सिडकुल ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन हरिद्वार, हरिद्वार रुड़की बस यूनियन, बहादराबाद सिडकुल रुड़की मिनी बस यूनियन ,रुड़की ट्रक वेलफेयर एसोसिएशन ,रुड़की लक्सर बस यूनियन हरिद्वार ,लक्सर मिनी बस यूनियन एवं हरिद्वार की सभी टेंपो, मैजिक, टैक्सी,मैक्सी, टेंपो-ट्रैवलर्स यूनियन संघर्ष मोर्चा इसमें शामिल रहे