डोईवाला। स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के कैंसर रिसर्च इंस्टिट्यूट की ओर से
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एंव चिकित्सालय (सीएचसी) डोईवाला में कैंसर बीमारी के बचाव को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया।
कैंसर रिसर्च इंस्टिट्यूट के नर्सिंग विभाग की ओर से आयोजित जागरूकता अभियान में बैचुलर आॅफ रेडिएशन थेरेपी (बीआरटी) के छात्रों की ओर से नुक्कड़ नाटक व पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने लोगों को स्तन कैंसर, ब्लड कैंसर, गर्भाशय कैंसर की जानकारी दी। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया महिलाओं को स्तन में किसी भी प्रकार का फोड़ा, घाव या स्तन के आकार में परिवर्तन आने पर तुरंत चिकित्सक की सलाह लें।
कैंसर रिसर्च इंस्टिट्यूट से डाॅ. पूजा ने वहां उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि 40 साल के बाद अपना रेगुलर चेकअप करवाने की सलाह दी। ऑउन्होंने बताया कि महिलाएं परिवार को प्राथमिकता देती हैं व अपने आप का ध्यान नही दे पाती जिससे उनको कई तरह की बीमारियों का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि अपने खान-पान में हरी सब्जियां, ब्रोकल, पत्ता गोभी, गाजर व खट्टे फलों का ज्यादा से ज्यादा सेवन करें। इस अवसर डाॅ. निधि ने मुंह के कैंसर के बारे में लोगों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि अगर मुंह में छाले लंबे समय से ठीक नही हो रहे हो तो तुरंत चिकित्सक की सलाह लें।
उन्होंने तंबाकू, सिगरेड शराब के सेवन से दूर रहने की सलाह दी। इस अवसर पर जैबुनिशा, ललित मोहन नेगी, अरविंद कुमार, डोरिस राज, डोरिस रितु, ज्योतसना व रमेश कुमार मौजूद थे।