सरकारी खर्च पर रेल,समुद्र,हवाई यात्रा कर “देश दर्शन” करेंगें टॉप 25 छात्र : त्रिवेंद्र सिंह रावत
देश के सर्व श्रेष्ठ न्यूज़ चैनल “आज तक” से प्रशिक्षण
प्राप्त रजनीश सैनी द्वारा संचालित
“यूके तेज़” न्यूज़ वेब चैनल call : 80770-62107
देहरादून : सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज प्रदेश के शीर्ष पच्चीस छात्रों के लिए “देश दर्शन” योजना की जानकारी प्रदान की।
डोईवाला के राजकीय इंटर कॉलेज,दुधली के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में पहुंचे
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि अगले वर्ष से उत्तराखंड की परीक्षाओं में
टॉप 25 स्टूडेंट्स जिनमें यदि मेरिट लिस्ट में सामान अंक लाने वाले टॉप स्टूडेंट्स को शामिल कर लिया जाये तो यह आंकड़ा 50 छात्रों का हो सकता है।
प्रदेश सरकार इन स्टूडेंट्स को सरकारी खर्च पर “देश दर्शन यात्रा” करवायेगी।
इन स्टूडेंट्स का यह टूर लगभग एक सप्ताह का होगा।
जिसमें वो देश के बारे में एक बेहतर समझ विकसित करेंगें।
मुख्यमंत्री ने कहा यह “देश दर्शन यात्रा” रेल और हवाई मार्ग से होगी।
यदि कोई समुद्र तटीय स्थान टूर में शामिल होगा तो स्टूडेंट्स को समुद्र यात्रा भी करायी जायेगी।