“यूके तेज़” न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिये व्हाट्सएप्प मैसेज करें
रजनीश सैनी 80770-62107
देहरादून : डोईवाला नगर पालिका के वार्ड-14 में खत्ता रोड पर एक घर में बीती रात चोरी की घटना हुई है।
चोरी में कोई बड़ा नुकसान होने की खबर नही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खत्ता निवासी प्रवीण कुमार पुत्र बलवंत बीते एक सप्ताह से देहरादून के कांवली स्थित अपनी ससुराल गया हुआ था।
आप विडियो देखियेगा :—
बीती रात घर के पीछे की दीवार फांदकर चोर उनके बंद घर में दाखिल हुआ प्रतीत होता है।
घर के मेन गेट का डाला लगा हुआ था जबकि चोर ने भीतर के दरवाजे का ताला तोड़कर चोरी की है।
चोर ने बेडरूम के गद्दे अलट-पलट करने के साथ ही अलमारी का सारा सामान खंगाल डाला लेकिन उसके हाथ कुछ नही लग पाया।
जानकारी के मुताबिक प्रदीप ने अपने घर का जेवर बैंक के लॉकर में रखा था जिस कारण कोई बड़ा नुकसान नही हो पाया है।
स्थानीय नेता संजय खत्री ने बताया कि भले ही चोरी की घटना में कोई बड़ा नुकसान न हुआ हो लेकिन घर के ताले तोड़कर चोर का घर में घुसना अपने आप में एक गंभीर मामला है।
गांव के लोगों का शक स्थानीय नशेड़ियों पर है।