“यूके तेज़” न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिये व्हाट्सएप्प मैसेज करें
रजनीश सैनी 80770-62107
देहरादून : आज शाम डोईवाला के नुन्नावाला में एक डंपर और माल से लदे टैम्पो के बीच आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गयी।
जॉलीग्रांट पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शाम लगभग 5 बजे नुन्नावाला गुरूद्वारे के समीप राणा पॉल्ट्री फार्म के सामने डंपर ट्रक और मालवाहक टैम्पो की भयंकर दुर्घटना हो गयी।
हरिद्वार की तरफ से माल से लदा हुआ टैम्पो संख्या UK 07 C B 0706 भानियावाला की तरफ आ रहा था
जबकि विपरीत दिशा से डंपर ट्रक संख्या UK 07 C C 0208 आ रहा था।
प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार तीव्र गति से आ रहा टैम्पो ओवरटेक करने की जल्दी में सामने से आ रहे डंपर ट्रक के दाहिने पहिये से जा टकराया
जिससे टैम्पो के परखच्चे उड़ गये।
ये टक्कर इतनी भयंकर थी की टैम्पो की टक्कर से डंपर ट्रक दुर्घटनास्थल पर पलट गया।
राहगीरों के द्वारा 108 एम्बुलेंस को मौके पर बुलाया गया
लेकिन उससे पूर्व ही एक अन्य एम्बुलेंस से टैम्पो चालक को हॉस्पिटल पहुंचाया गया है।
डंपर ट्रक नुन्नावाला के स्थानीय व्यक्ति परमजीत उर्फ़ काकू का बताया जा रहा है
जबकि टैम्पो की आरसी बालावाला के एक व्यक्ति के नाम पर है।
टैम्पो चालक की हालत बेहद नाजुक है लेकिन अभी उसकी शिनाख्त नही हो पायी है।