DehradunExclusiveHealth

फ्री में लें दवा ,डेंगू पास भी नही फटकेगा,डोईवाला का एड्रेस नोट कीजिये

देहरादून :उत्तराखंड में एक बार फिर डेंगू ने दस्तक दी है।इस साल डेंगू पहले से अधिक सक्रीय है।

जिसके कारण सिर्फ देहरादून में ही 250 से ज्यादा मरीज अगस्त में ईलाज के लिए भर्ती हुये हैं।

डेंगू बुखार को “हड्डीतोड़ बुखार” (Breakbone Fever) के नाम से भी जाना जाता है।

क्यूंकि इसमें पीड़ित को इतना अधिक दर्द होता है जैसे उसकी हड्डियां टूट गयी हों।

होम्योपैथी हॉस्पिटल डोईवाला की चिकित्सा प्रभारी डॉ. प्रियंका भरद्वाज से प्राप्त जानकारी का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है :—-

कैसे फैलता है ?

डेंगू एडीज़ वायरस से संक्रमित मच्छर के काटने से फैलता है।

डेंगू के लक्षण :—

इससे पीड़ित व्यक्ति को तेज बुखार,सिरदर्द,मांसपेशियों व जोड़ों में दर्द,उल्टी आदि है।

इसकी एडवांस स्टेज डेंगू रक्तस्रावी बुखार (Dengue Hemorrhagic Fever) है ,

जिसमें मरीज के शरीर में प्लेटलेट्स की संख्या घटना,

लसिका (Lymph) और रक्त वाहिका (Blood Vessels) को क्षति,मुँह और नाक से खून आना,आंतरिक रक्तस्राव (Internal Bleeding)आदि है।

डेंगू से बचने के सामान्य उपाय :—

अपने शरीर को पूरी तरह ढककर रखें।

इसका लार्वा साफ़ पानी में पनपता है ,इसलिए अपने घर व आसपास पानी जमा न होने दें।

अपनी मर्जी से दवा (Self-Medication) न करें।

योग्य व अनुभवी डॉक्टर की जाँच और सलाह पर ही ईलाज लें।

डॉ. प्रियंका भरद्वाज का कहना है कि होम्योपैथी में डेंगू का ईलाज पूरी तरह संभव है।

डोईवाला होम्योपैथी हॉस्पिटल में डेंगू से बचने की दवा (Preventive Medicine) पूरी तरह से निशुल्क उपलब्ध है।

इस दवा का 3 दिन का कोर्स है।

जिससे व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता (Immune Power) बढ़ जाती है।

जिससे वायरस व्यक्ति को आसानी से अपना शिकार नही बना पाता है।

इसके अलावा यदि किसी व्यक्ति की जाँच में डेंगू पाया जाता है

तब भी होम्योपैथी में इसकी दवा (Curative Medicine) उपलब्ध है।

जिससे प्लेटलेट्स काउंट बढ़ने के साथ ही डेंगू का मरीज ठीक हो जाता है।

इसका पता है :—

डॉ. प्रियंका भारद्वाज ,

राजकीय होम्योपैथी चिकित्सालय ,

निकट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सरकारी हॉस्पिटल),

देहरादून रोड़ ,डोईवाला

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!