“यूके तेज़” न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिये व्हाट्सएप्प मैसेज करें रजनीश सैनी 80770-62107
देहरादून : जिलाधिकारी देहरादून को एक व्यक्ति द्वारा लिखित शिकायत किये जाने पर
आज स्थानीय निकाय ऋषिकेश और डोईवाला सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची।
उस व्यक्ति की शिकायत के विपरीत मौके पर “खोदा पहाड़ निकली चुहियां” वाली कहावत चरितार्थ हुई।
क्या थी शिकायत ?
डोईवाला के राजेश द्धिवेदी नामक व्यक्ति ने जिलाधिकारी देहरादून को शिकायत करी कि
डोईवाला के एक प्राइवेट स्कूल में पिछले 4 महीने से पानी भरा रहता है।
स्कूल प्रशासन संवेदनशील नही है जिस कारण बच्चे व शिक्षक
डेंगू,मलेरिया और टाइफाइड जैसी गंभीर बिमारी के गिरफ्त में आ सकते हैं।
मैंने नगर स्वास्थ्य अधिकारी महोदय से संपर्क करने की कई बार कोशिश की मगर वह फ़ोन नही उठा रहे हैं।
प्रशासनिक लाव-लश्कर पहुंचा मौके पर :—-
जिलाधिकारी देहरादून सी. रविशंकर के आदेश पर आज दोपहर
नगर निगम ऋषिकेश,नगर पालिका डोईवाला सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम इस स्कूल में पहुंची।
स्कूल से पानी निकालने के लिए बाकायदा ऋषिकेश नगर निगम एक वाहन भी अपने साथ लाया।
क्यूंकि बीती रात की मूसलाधार बारिश के कारण
अत्यधिक बरसाती पानी के जमा होने की बात समझी गयी।
अधिकारियों की टीम की आँखें खुली की खुली रह गयी :—
जब स्थानीय निकाय और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो
एक बरसाती तालाब जैसी स्थिति के विपरीत स्कूल के सिर्फ थोड़े से हिस्से में मामूली सा पानी दिखायी दिया।
जिसे यदि इकठ्ठा किया जाता तो बमुश्किल 2 बाल्टी ही हो पाता।
सारे अधिकारी एक-दूसरे का चेहरा देखने लगे।
जब तालाब रूपी पानी न मिला तो अधिकारियों की टीम ने स्कूल की पानी की टंकी चेक की वो भी ठीक मिली।