CrimeDehradunExclusive

(विडियो देखें) डोईवाला डिग्री कॉलेज प्रोफेसर ने किया हंगामा,छात्रा बेहोश,कल होगा आंदोलन,सस्पेंड करने की मांग

 आप विडियो देखियेगा :—ऊपर कॉलेज प्रोफेसर की विडियो डाली गयी है।

रजनीश सैनी (मोबाइल 80770-62107)

देहरादून : डोईवाला के एसडीएम डिग्री कॉलेज में आज उस वक़्त अजीबोगरीब स्थिति हो गयी जब एक प्रोफेसर ने अपना आपा खो दिया।

उनके चीखने-चिल्लाने से छात्र संघ उपाध्यक्ष सुरेखा राणा बेहोश हो गयी।

अब कल इस मुद्दे पर कॉलेज में हंगामे के आसार बन गए हैं।

छात्र नेता आरोपी प्रोफेसर को सस्पेंड करने की मांग कर रहे हैं।

एनएसयूआई छात्र नेता सावन राठौर ने “यूके तेज़” को बताया कि ,”आज जब हम एडमिशन की मेरिट को लेकर जब प्राचार्य से मिलने गए तो प्रोफेसर एस.पी. सती ने हमसे बद्तमीजी,अभद्रता की।

उन्होंने हमारी मांगों को आलतू-फ़ालतू बताया।

उन्होंने छात्रों पर बेवजह दबाव बनाया।वो हमारे साथ मारपीट पर उतारू हो गए।

उनके जोर-जोर से चिल्लाने पर हमारी छात्र संघ उपाध्यक्ष सुरेखा राणा बेहोश हो गयी।”

(प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्र संघ उपाध्यक्ष सुरेखा राणा 15 से 20 मिनट बेहोश रही। ) 

छात्र नेता रोहन कुमार ने बताया कि,”प्रोफेसर एस. पी. सती के इस दुर्व्यवहार को हम बर्दाश्त नही करेंगें। हम इसके खिलाफ कल से आंदोलन शुरू करने जा रहे हैं।”

वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहित शर्मा ने कहा कि,”लोकतंत्र हमे अपनी बात रखने की आजादी देता है जिसका डोईवाला डिग्री कॉलेज में हनन किया जा रहा है।

कांग्रेस संगठन इसका कड़ा विरोध करता है।

कल एनएसयूआई,कांग्रेस और अन्य संगठन मिलकर इसके विरोध में कॉलेज गेट पर उग्र आंदोलन करेंगें।

(कॉलेज समय खत्म हो जाने के कारण प्रोफेसर एस.पी. सती का पक्ष हम प्रस्तुत नही कर पा रहे हैं। कल उन्हें भी अपना पक्ष रखने का अवसर दिया जायेगा। ) 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!