DehradunHaridwarUttarakhand

(विडियो) वेब मीडियाकर्मियों का उत्तराखंड में बनेगा मजबूत संगठन,देहरादून में हुई बैठक

(रजनीश सैनी)

देहरादून : उत्तराखंड में वेब मीडिया के लिए एक प्रभावी और शक्तिशाली संगठन बनाने के लिये आज देहरादून में एक बैठक आयोजित की गयी।

राष्ट्रीय स्तर पर गठित वेब मीडिया एसोसिएशन और उत्तराखंड के वरिष्ठ वेब जर्नलिस्ट के आह्वान पर  देहरादून में आज वेब मीडियाकर्मी जुटे।

वेब मीडिया एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर जोशी ने कहा कि,”डिजिटल मीडिया की भूमिका लगातार बढ़ती जा रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसकी भूमिका को सपोर्ट कर रहे हैं।

हमारा प्रयास है कि हम बैठकर एक आचार संहिता बनाये ताकि कोई गलत व्यक्ति इसमें न आ पाये।”

उत्तराखंड की सर्वाधिक चर्चित और लोकप्रिय न्यूज़ वेबसाइट ‘पर्वतजन’ के संपादक शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि ,”आज के दौर में वेब मीडिया मेनस्ट्रीम मीडिया है।

न्यूज़पेपर जहां अगले दिन खबर देते हैं वहीं वेब मीडिया रियल टाइम में न्यूज़ दे रहा है।

वेब मीडिया के प्रभाव और पोटेंशियल की समीक्षा करने के लिए आज राजधानी में हम सब एकजुट हुए हैं। “

प्रदेश के सक्रीय वेब जर्नलिस्ट ,देवभूमि मीडिया डॉटकॉम के संपादक राजेंद्र जोशी ने कहा कि,”हमारी प्राथमिकता है कि सारे वेब मीडिया वाले एक मंच,एक बैनर,एक छत के नीचे आकर एक संगठन खड़ा करें जिसकी ताकत का एहसास प्रशासन से लेकर सरकार को हो।”

उत्तराखंड मीडिया डॉटकॉम की संपादक और वरिष्ठ वेब पत्रकार मीरा रावत ने कहा कि उत्तराखंड में वेब मीडिया को पहचान के लिए हमारे द्वारा हरीश रावत सरकार के समय एक लंबी लड़ाई लड़ी गयी।

एकबार फिर हम सब एकजुट होकर वेब मीडिया की भूमिका को और अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए प्रयास कर रहे हैं।

मीटिंग में घनश्याम चंद्र जोशी,शिव प्रसाद सेमवाल,दीपक धीमान,वीरेंद्र दत्त गैरोला,अनूप ढौंढियाल,विनोद कोठियाल,गणेश नैथानी,विजय रावत,सोमपाल सिंह,कुलदीप एस राणा,राजेंद्र जोशी,मीरा रावत,प्रदीप चौधरी,राजेश शर्मा,शशि भूषण मैठाणी,रजनीश सैनी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!