देहरादून : डोईवाला कोतवाली के अंतर्गत कुड़कावाला गांव से आज एक महिला को 25.40 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है।
प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर राकेश सिंह गुसाईं ने बताया कि इस गिरफ्तार महिला के खिलाफ काफी पहले से तस्करी की शिकायतें मिल रही थी।
पूर्व में जो स्मैक तस्कर गिरफ्तार किये गए थे उन्होंने बताया था कि हमारे द्वारा इस महिला से स्मैक प्राप्त की गयी है।
आज इस महिला सोनी पत्नी स्वर्गीय प्रदीप निवासी कुड़कावाला,डोईवाला से 25.40 ग्राम स्मैक बरामद की गयी है।
इसके विरुद्ध 8/21 NDPS Act के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
श्री राकेश गुसाईं ने बताया कि यह महिला पहले भी 2-3 बार जेल जा चुकी है।
अन्य मामलों में भी इसकी सेक्शन 29 के तहत रिमांड लेने की कोशिश की जाएगी।
स्मैक की तस्करी के खिलाफ पुलिस का अभियान आगे भी जारी रहेगा।