(विडियो देखें ) त्रुटि दूर करने एक बार फिर तीर्थस्थल पहुंचे प्रणव प्रताप सिंह चैंपियन
आप विडियो देखियेगा :——
देहरादून : उत्तराखंड की खानपुर विधानसभा के भाजपा विधायक प्रणव प्रताप सिंह के भाजपा के द्वारा तीन माह के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित किये जाने की खबर मीडिया में आ रही है।
एक पत्रकार को धमकी के आरोप में उन्हें पार्टी के द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
इस बीच प्रणव प्रताप सिंह इस वक़्त राजस्थान में एक तीर्थयात्रा पर हैं।
उन्होंने एक मैसेज के जरिये बताया कि वो एक त्रुटि दूर करने के लिए दोबारा तीर्थयात्रा पर आये हैं।
प्रस्तुत है विधायक प्रणव प्रताप सिंह चैंपियन का मैसेज :—-
“तीर्थराज पुष्कर जी , जिसका उदय , सृष्टि के रचयिता भगवान ब्रह्मा जी ने , स्वयम के धाम के रूप में , कमल के फूल को गिरा कर , किया।
जिस स्थल पर वह फूल गिरा , वहां पर जल कुंड बन गया , जिसके जल की पूजा , पति-पत्नी एकसाथ करते हैं
आज इस पावन स्थली पर , सपत्नीक आकर , रानी देवयानी जी के संग दाम्पत्य के पवित्र बंधन को साक्षी मान कर , पूजा अर्चना की , और अलग ही शांति की अनुभूति की।
सम्पूर्ण संसार में , ब्रह्मा जी का मंदिर , केवल पुष्करजी में ही है ।
उक्त के साथ ही “सवाई भोज” मंदिर , जो “वीर गुर्जर” समाज के आराध्य हैं , के दर्शन कर , गुर्जर इष्ट देव , भगवान “देवनारायण जी” (सवाई भोज जी के सुपुत्र) के संदर्भ में जाना
वैसे तो विगत सप्ताह भी हम आकर पूजा कर गए थे , लेकिन एक त्रुटि रह गई थी ……
रानी साहिबा को नहीं लाए थे , इसलिए पूजा अपूर्ण रह गई
लेकिन आज हम दोनों के द्वारा साथ साथ किया गया पूजन वास्तव में पूर्ण स्तुति था।”