CrimeDehradun

मर्डर केस खुलासे पर डोईवाला पुलिस को फूल-मालाओं और शॉल से किया सम्मानित

देहरादून : बीते दिनों डोईवाला कोतवाली के अंतर्गत हर्रावाला में हत्या के मामले को खुदकुशी दिखाकर पुलिस की आँखों में धूल झोंकने के प्रयास को विफल करते हुए इसका सबूतों के आधार पर खुलासा पुलिस ने किया था।

सीनियर सब इंस्पेक्टर मनमोहन सिंह नेगी को सम्मानित करते हुये।

बीती 10 जून को हर्रावाला के रूपचंद नामक व्यक्ति की हत्या कर शव को पंखे से लटकाकर हत्यारों के द्वारा इसे खुदकुशी का रूप दे दिया गया था।

लेकिन डोईवाला पुलिस की टीम ने मामले की गहनतापूर्वक जाँच करते हुए इसका सफलतापूर्वक अनावरण किया था।

इस मामले में तीन अभियुक्तों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।

इस खुलासे पर स्थानीय जनता के द्वारा पुलिस के इस कार्य की प्रशंसा करते हुए कोतवाली में सम्मानित किया गया।

सब इंस्पेक्टर विनीता बेलवाल को सम्मानित करते हुये।

आज हर्रावाला के पूर्व प्रधान मूलचंद शीर्षवाल ,पार्षद विनोद कुमार की पहल पर डोईवाला कोतवाली की पुलिस टीम का सम्मान किया गया।

स्थानीय जनता के द्वारा फूलों की माला पहना कर और शॉल उढ़ाकर डोईवाला कोतवाल,इंस्पेक्टर राकेश सिंह गुसाईं,सीनियर सब इंस्पेक्टर मनमोहन सिंह नेगी,सब इंस्पेक्टर राजेंद्र पुजारा,सब इंस्पेक्टर विनीता बेलवाल,हेड कांस्टेबल राजकुमार,कांस्टेबल रविंद्र टम्टा को सम्मनित किया गया।

इस अवसर पर पूर्व प्रधान हर्रावाला मूलचंद शीर्षवाल,पार्षद विनोद कुमार,मनवर सिंह नेगी,दामोदर प्रसाद भट्ट,कुशलपाल,कलीराम,मनीराम,विजय सिंह कठैत,महेश पांडेय,संजीव कुमार ,अजेय प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!