CrimeDehradun

चाँदमारी मोड़ पर बाइक एक्सीडेंट,2 युवक घायल,जबड़ा टूटा,108 एम्बुलेंस नही आयी काम

आप अपने विवेक से वीडियो देखियेगा :———-

देहरादून : डोईवाला के चाँदमारी तिराहे पर आज एक कार के अचानक मोड़ काटने पर पीछे चल रही बाइक का एक्सीडेंट हो गया जिसमें दो युवक घायल हो गए हैं।

आज दोपहर लगभग 2:30 बजे चाँदमारी तिराहे पर एक बाइक का रोड एक्सीडेंट हो गया।

बाइक सवार शुभम कुमार ने “यूके तेज” को बताया कि,”हमारे से आगे एक कार चल रही थी जिसके ड्राइवर ने बिना इंडिकेटर दिए तेजी से कार बायीं ओर मोड़ दी जिससे कार से टक्कर को बचाने में हमारा संतुलन बिगड़ गया और हम रोड़ पर घिसटते हुए चले गए।”

ये युवक लगभग 25-30 फ़ीट तक सड़क पर घिसटते हुए गए।

इस दुर्घटना में बाइक चला रहे सन्नी कुमार निवासी गोरखपुर चौक,प्रेमनगर,देहरादून गंभीर रूप से घायल हो गए।

सन्नी का जबड़ा टूट गया जिससे उसके दांत जड़ से उखड़कर दुर्घटनास्थल पर ही बिखर गए।उनका चेहरा बुरी तरह लहूलुहान हो गया है।

उनके पीछे बैठे दीपेश के हाथों और पैरों में चोट आयी है।

जब दुर्घटनास्थल से 108 एम्बुलेंस सेवा को फ़ोन किया गया तो उन्होंने डोईवाला और रायवाला की 108 सेवा उपलब्ध नही होने की बात कहकर हाथ खड़े कर दिए।

एक ही बाइक पर सवार ये तीनो युवक देहरादून के गोरखपुर चौक प्रेमनगर के रहने वाले हैं,जिन्होंने हेलमेट नही पहना हुआ था।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!