आप वीडियो देखियेगा :—–
देहरादून : भानियावाला के दुर्गा चौक स्थित एक मोबाइल फ़ोन की दुकान से बीती रात नगदी,ब्रांडेड मोबाइल फोन और लैपटॉप की लाखों की चोरी हो गयी है।
प्राप्त समाचार के अनुसार दुर्गा चौक स्थित “दीप मोबाइल” के नाम से एक दुकान है।
इसके मालिक दीपक कुमार को पडोसी द्वारा आज सुबह फोन पर बताया गया कि इनकी दुकान के ताले टूटे हुए हैं।
जब दीपक कुमार ने मौके पर जाकर देखा तो उनकी दुकान से सारे ब्रांडेड फोन चोरी हो गए हैं।
चोर सिर्फ फ़ोन के खाली डिब्बे ही दुकान में छोड़ गए हैं।
इसके अलावा दीपक का एक लैपटॉप भी उनकी दुकान से चोरी हो गया है।
दीपक कुमार के अनुसार उनके चोरी हुए नगदी,मोबाइल फ़ोन और लैपटॉप की अनुमानित कीमत 3 से 4 लाख रुपये है।
उन्होंने इस घटना की लिखित जानकारी जॉलीग्रांट पुलिस चौकी में दे दी है।
डोईवाला पुलिस ने सूचना मिलने पर घटनास्थल का दौरा कर जायजा लिया है।
मुख्य मार्ग पर स्थित इस दुकान से चोरी हो जाने से स्थानीय लोग हैरत में हैं।