डोईवाला। स्वामी राम हिमालयन विष्वविद्यालय (एसआरएचयू) में छात्र-छात्राओं के करियर चुनाव को लेकर 13 अप्रैल को एक दिवसीय काउंसिलिंग सत्र का आयोजन किया जायेगा।
जिसमें विभिन्न इंडस्ट्री विशेषज्ञ छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन करेंगे।
रजिस्ट्रार नलिन भटनागर ने कहा कि स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद छात्र-छात्राओं के मन में संश्य रहता है कि आगे की शिक्षा पूरी करने के लिए किस विषय का चुनाव किया जाये।
इसी को ध्यान में रखते हुये 13 अप्रैल को प्रातः दस बजे से स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं व अभिभावकों के लिए काउंसिलिंग सत्र का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें योग, बॉयोसाइंस, मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग, नर्सिंग, पैरामेडिकल आदि के विशेषज्ञ छात्र-छात्राओं को बेहतर विकल्प का चुनाव करने के साथ इनमें उपलब्ध रोजगार की संभावनाओं की जानकारी देंगे।
इसके अतिरिक्त छात्र व अभिभावकों के लिए एक सत्र सवाल जवाब से संबंधित होगा।