आप वीडियो देखियेगा :—–
देहरादून :उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष पद्म श्री,डॉ. आर. के. जैन और उपाध्यक्ष डॉ. पी. सतीश जॉन ने आज भोगपुर स्थित चिल्ड्रंस होम का निरीक्षण किया।
आयोग ने किया निरीक्षण व भ्रमण :—-
आयोग के द्वारा 10 मार्च को 7 वीं क्लास के छात्र बासु यादव की हत्या के पुरे घटनाक्रम को सिलसिलेवार तरीके से समझा गया।
आयोग ने मृतक बासु यादव के क्लासरूम के अलावा छत पर जहां उसे पीटा गया तथा डाइनिंग रूम देखा जहां वो पिटाई के बाद बैठा हुआ था।
रानीपोखरी के थानाध्यक्ष पीताम्बर दत्त भट्ट ने आयोग के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को कूड़ा जलाने का वो स्थान भी दिखाया गया जिस जगह मृतक की पिटाई में प्रयुक्त क्रिकेट के विकेट को जला दिया गया था।
स्कूल और हॉस्टल संचालन के कागजात खंगाले :—-
पत्रकारों से बातचीत करते हुए माइनॉरिटी कमीशन के चेयरमैन डॉ. आर. के. जैन ने बताया कि आज आयोग यहां यह देखने आया कि क्या यह स्कूल और हॉस्टल विधि सम्मत तरीके से चल रहा है या नही।
आयोग किसी भी प्रकार से हत्या की जांच करने नही आया है क्यूंकि पुलिस पहले ही मामले की जांच कर रही है और मामला सब-जुडीशियस है।
हमारे द्वारा स्कूल और हॉस्टल के विधि सम्मत तरीके से संचालन के कागजात मांगे गए हैं।सीबीएसई के द्वारा चिल्ड्रंस होम की मान्यता 2020 तक की है जिसके लिए ये आगे के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
आयोग द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी लगाने की बात कही गयी है।
चिल्ड्रंस होम करेगा बोर्ड मीटिंग :—-
भोगपुर चिल्ड्रंस होम की वाईस-चेयरमैन मिशेल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि 25 मार्च को हमारे द्वारा बोर्ड की एक अनऑफिसियल मीटिंग की गयी है जिसमें जिसकी भी नेग्लिजेंस रही है उसके खिलाफ एक्शन लिए जाने,एडमिनिस्ट्रेशन में सुधार आदि विषय पर बातचीत की गयी।
सोसाइटी के चेयरमैन के वापस भोगपुर आने पर बोर्ड की ऑफिसियल मीटिंग में सभी निर्णय लिए जायेंगे।