देहरादून :अगर आप वैश्य समाज से हैं और अपने समाज-बिरादरी के संस्कारों के अनुसार,योग्य वर या वधु के लिए रिश्ते की तलाश में हैं,तो ये ख़बर आपके बेहद काम की है।
आज की युवा पीढ़ी को अपनी वैश्य बिरादरी के भीतर ही एक से बढ़कर एक रिश्ते ढूंढने का ये सुनहरा अवसर है।
अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के उपाध्यक्ष और उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष सोहन लाल गुप्ता ने आज देहरादून के एक होटल प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की।
पत्रकारों को संबोधित करते हुए सोहन लाल गुप्ता ने बताया कि वैश्य अग्रवाल समाज की मांग पर देहरादून अग्रवाल धर्मशाला में 10 मार्च को वैश्य समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों का एक परिचय सम्मलेन आयोजित किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि यह एक विस्तृत परिचय होगा जिससे उस युवक या युवती के बारे में एक पूरी जानकारी मिल सकेगी। जिसके आधार पर किसी को भी अपनी राय बनाने में मदद मिलेगी।
श्री सोहन लाल गुप्ता ने बताया कि परिचय हेतु प्रपत्र व्हाट्सप्प या फेसबुक द्वारा प्राप्त किये जा सकते हैं।अपना पंजीकरण प्रपत्र व्हाट्सप्प व फेसबुक के माध्यम से जमा भी करा सकते हैं।
पंजीकरण हेतु निर्धारित शुल्क ड्राफ्ट,चेक या पेटीएम के द्वारा जमा किया जा सकता है।
सचिन गुप्ता बने प्रदेश संयोजक -अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष सोहन लाल गुप्ता ने पूर्व पार्षद सचिन गुप्ता को प्रदेश संयोजक मनोनीत किया है।
इसके साथ ही प्रसिद्द उद्योगपति और समाजसेवी एसपी गोयल को प्रदेश संरक्षक नियुक्त किया है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में रामगोपाल,दीपक सिंघल,नितिन जैन,नरेश अग्रवाल,दिनेश सी गोयल,के.के. गर्ग,कुलभूषण अग्रवाल,अमरकांत गर्ग,ममता गर्ग,धनप्रकाश गोयल,रमेश कुमार गोयल,लच्छू गुप्ता,हिमांशु अग्रवाल,ममता देवरानी,नीता गर्ग,आदेश मंगल,त्रिभुवन लाल गोयल,सोहन लाल गोयल,मुकेश गोयल,राजीव गोयल,हरिमोहन लोहिया,डॉ. वेद प्रकाश,मनीष वार्ष्णेय,राहुल अग्रवाल,इंद्रेश गोयल प्रमुख रूप से उपस्थित थे।