डोईवाला : भारतीय जनता पार्टी ने एक रथ के माध्यम से “भारत के मन की बात,मोदी के साथ” की शुरआत पुरे देश भर में की है। इस प्रकार के रथ देश के अलग-अलग राज्यों में घूम रहे हैं।
उत्तराखंड प्रदेश में अभी 4 रथ इस प्रकार के चलाये जा रहे हैं।
इनमें से एक रथ आज सुबह डोईवाला पहुंचा।
क्या खास है इस रथ में ?
(1)एलईडी स्क्रीन–
इस रथ में एक एलईडी स्क्रीन लगाया गया है।जिस पर मोदी सरकार द्वारा किये गए विकास कार्यों और उपलब्धियों को दिखाया जा रहा है।
(2)लेटर बॉक्स —आप अपने “मन की बात” कागज पर लिखकर एक चिठ्ठी के रूप में इस लेटर बॉक्स में डाल सकते हैं।
(3) ऑनलाइन सेवा —आप अपनी बात कह सकते हैं जो एक उपकरण के माध्यम से सेव की जा रही है।
आज डोईवाला पहुंचे इस रथ का स्थानीय भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने इसका स्वागत किया।
अवसर का लाभ उठाते हुए इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों ने भी अपनी बात रखी है।
टीवी चैनल के पत्रकार राजकुमार अग्रवाल ने रथ की ऑनलाइन सेवा पर कहा,”देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा अब तक अपने “मन की बात” कहते लेकिन ये पहली बार हो रहा है कि वो देश की जनता के मन की बात जान रहे हैं।देश के लोगों से सुझाव मांग रहे हैं।”
श्री अग्रवाल ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों की समस्या का जिक्र करते हुए उनके समाधान की मांग उठायी है।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष सरवन प्रधान,मंडल महामंत्री संजीव लोधी,जिला उपाध्यक्ष नगीना रानी,राकेश लोधी सहित पत्रकार राजकुमार अग्रवाल,प्रीतम वर्मा,पवन सिंघल,संजय अग्रवाल,संजय राठौर व कईं व्यक्ति मौजूद थे।