Avinash Dhyani Short Movie : पौड़ी गढ़वाल में बच्चों को लेकर शॉर्ट फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं फिल्म मेकर अविनाश ध्यानी

Avinash Dhyani Short Movie
उत्तराखंड मूल के एक्टर और फिल्ममेकर अविनाश ध्यानी बच्चों को लेकर शॉर्ट फिल्म बना रहे हैं जिसकी शूटिंग इन दिनों उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में चल रही है
> उत्तराखंड मूल और डीएवी कॉलेज देहरादून से ग्रेजुएट है एक्टर एंड फिल्म मेकर अविनाश ध्यानी
> Fredrick,72 Hours ,Martyr Who Never Died जैसी मूवी से जुड़े हैं अविनाश ध्यानी
> बच्चों को लेकर इन दिनों पौड़ी गढ़वाल में कर रहे हैं शार्ट फिल्म की शूटिंग
> निजी विश्वविद्यालय के सहायक कुलसचिव डॉक्टर रोमिल भटकोटी से की बातचीत
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
RaJnIsh PrataP SInGh ‘TEZ’
देहरादून :
देहरादून,उत्तराखंड से हैं नाता
Film Actor and Director फिल्म अभिनेता और निर्देशक अविनाश ध्यानी का जन्म 22 मई 1987 को पौड़ी गढ़वाल में हुआ था
उन्होंने देहरादून के डीएवी कॉलेज से ग्रेजुएशन की है
Avinash Dhyani Short Movie
श्री तिमली विद्यापीठ,देवीखेत
अविनाश ध्यानी इन दिनों पहाड़ों में श्री तिमली विद्यापीठ में अपनी नयी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में आए हुए हैं. इसी स्कूल में अविनाश बच्चों को लेकर एक शार्ट फिल्म तैयार कर रहे हैं.
जिसके लिए वह देवीखेत गांव में आए हुए हैं यह गांव द्वारीखाल ब्लॉक पौड़ी-गढ़वाल में है.इस विद्यालय का संचालन आशीष डबराल एवं मंगल चैरिटेबल ट्रस्ट के विजय भट्ट द्वारा किया जा रहा है.यहां पर बच्चों को विद्यालय में निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है.
पहाड़ पर सिनेमा की किरण बिखेरना चाहते हैं अविनाश
एक निजी विश्वविद्यालय में सहायक कुलसचिव डॉ रोमिल भटकोटी से मुलाकात में अविनाश ध्यानी ने बताया कि वह पौड़ी गढ़वाल के रिखणीखाल गांव से संबंध रखते हैं. पिछले कई सालों से वह मुंबई में फिल्म निर्माण का कार्य कर रहे हैं.
Avinash Dhyani Short Movie
उनकी हार्दिक इच्छा रही है कि वह गढ़वाल में ही जाकर किसी फिल्म का निर्माण करें. अविनाश ध्यानी का कहना है कि गढ़वाल में पहाड़ के मासूम बच्चों में छुपी हुई प्रतिभा की कोई कमी नहीं है.
डॉक्टर रोमिल भटकोटी को उन्होंने बताया कि,”ज्ञान बांटने से बढ़ता है.मैं कई साल पहले अपने सपनों की खोज में मुंबई गया था वहां कुछ सीख पाया,समझ पाया तो वह समझ सिनेमा की थी.
आज मुझे अवसर मिला कि मैं उस ज्ञान को अपने पहाड़ के बच्चों के साथ साझा कर सकूं, जिससे कि मेरे पहाड़ का बच्चा कल सिनेमा जगत में अपनी पहचान बना सके
Avinash Dhyani Short Movie
अविनाश ध्यानी ने बताया कि मुझे कभी किसी ने मौका नहीं दिया लेकिन खुद से वादा किया था कि कभी ना कभी वक्त आने पर मेरे पहाड़ में भी सिनेमा होगा.
डॉक्टर रोमिली भटकोटी तिमली विद्यापीठ के एकेडमिक एडवाइजर है.उनका कहना है कि सिनेमा अपने साथ रोजगार लेकर आता है.
फिल्म प्रोडक्शन के लिये ट्रांसपोर्ट के वाहनों,होटल आदि जरूरतों से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलता है.
आवश्यकता के अनुसार स्थानीय कलाकारों को भी अपनी अभिनय प्रतिभा के प्रदर्शन का अवसर भी मिलता है.ऐसे में होम स्टे के कांसेप्ट पर काम कर रहे लोगों के लिये भी सिनेमा रोजगार सृजन के लिये महत्वपूर्ण हो जाता है.
Avinash Dhyani Short Movie