Dehradun

ड्यूटी नहीं मिली तो धरने पर बैठे चयनित संविदा परिचालक

देहरादून : उत्तराखंड परिवहन निगम के लिए बीते एक साल पहले चयनित किये गए संविदा परिचालकों को जोइनिंग नहीं मिलने पर उन्होंने राजधानी के परेड ग्राउंड में अपना अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है।

चयनित परिचालक पिछले एक वर्ष से लगातार नियुक्ति पत्र जारी किए जाने की मांग कर रहे हैं।

ये सभी यूबीटीर द्वारा आयोजित खुली प्रतियोगिता द्वारा चयनित हैं। परिचालक लाइसेंस बनाने, मेडिकल, दस्तावेज परीक्षण से लेकर पुलिस वेरीफिकेशन तक की सभी वांछनीय प्रक्रियाओं को पूर्ण कर चुके हैं।

सभी चयनित परिचालक नियुक्त पत्र जारी होने से ठीक पहले अकस्मात लगी रोक से असमंजस में हैं।

इनका आरोप है कि कईं दफा परिवहन मंत्री यशपाल आर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात कर जोइनिंग की मांग की गयी है लेकिन हर बार सिर्फ कोरा आश्वासन ही हाथ आया है।

नियुक्ति की मांग लेकर धरना स्थल परेड ग्राउंड मे 4 फरवरी से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर अब ये लोग बैठ गए हैं।

धरना देने वालों में प्रमुख रूप से कुनाल शिगांरी, रईस, राहुल, हिमांशु, चतर सिंह, अतुल, हरेंद्र सिंह, पकंज, अनुज, अनिल, प्रिति, शिखा,बीना, ममता, ललीता आदि हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!