आप ऊपर वीडियो भी देख सकते हैं
डोईवाला : आज दोपहर दुधली रोड चांदमारी के चौक पर दो बाइक की टक्कर में माजरी के 1 युवक की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य घायल हो गए हैं।
यह घटना दुधली रोड,चांदमारी के चौक पर घटी जिसमें बाइक के चांदमारी की ओर मोड़ काटते ही पीछे से आ रही बाइक उनसे टकराई।
ये टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बाइक टक्कर के साथ दीवार तोड़ती हुई एक खाली प्लॉट में जा गिरी।घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला लाया गया।
एक्सीडेंट की खबर हिंदुस्तान समाचार पत्र के पत्रकार संजय शर्मा ने कोतवाल डोईवाला राकेश गुसाईं को दी।
एक्सीडेंट इतना जबरदस्त था कि फरमेश नामक युवक मौके पर ही अचेत हो गया था।
डोईवाला हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को जॉलीग्रांट हॉस्पिटल ले जाया गया जहां माजरी निवासी ,हरमेश पुत्र तेजराम,उम्र 20 वर्ष को डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया।
घायलों में 20 वर्षीय,मनोज पुत्र कमल देव सिंह निवासी शेरगढ़,
उज्जवल पुत्र प्रवीण निवासी केशवपुरी बस्ती
और शंकर निवासी चांदमारी डोईवाला हैं।
इस एक्सीडेंट में मृत फरमेश द्वारा हेल्मेट नहीं पहना हुआ था।
चश्मदीदों के अनुसार यदि मृतक ने हेलमेट पहना होता तो उसकी जान बच सकती थी।
घायल युवक शंकर ने “यूके तेज” को बताया कि,”हम रेडियंट स्कूल की तरफ से स्प्लेंडर बाइक पर आ रहे थे,हमने चौक पर आकर चांदमारी की ओर मुड़ने के लिए इंडिकेटर दिया तभी पीछे से आ रही सुपर स्प्लेंडर ने हमे जोरदार टक्कर मारी जिससे हम गिर पड़े।”