HealthUttarakhand

प्रदेश की पहली होम्योपैथी यूनिवर्सिटी डोईवाला में खोलने के प्रयास

डोईवाला :उत्तराखंड राज्य के पहले होम्योपैथी विश्वविद्यालय को मुख्यमंत्री की विधानसभा डोईवाला में खोलने के प्रयास किये जा रहे हैं।

आज सीएम के विशेष कार्याधिकारी धीरेन्द्र पंवार ने डोईवाला के होम्योपैथी हॉस्पिटल का निरीक्षण किया।

उन्होंने होम्योपैथी चिकित्सा प्रभारी डॉ. प्रियंका भारद्वाज से मरीजों की जानकारी लेने के साथ ही डिस्पेंसरी का भी मुआयना किया।

डॉ. प्रियंका भारद्वाज ने ओएसडी धीरेन्द्र पंवार को अवगत कराया कि पुरे प्रदेश में एक भी सरकारी होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज नहीं है। जो प्राइवेट होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज हैं उनका स्तर बहोत अच्छा नहीं है।मुख्यमंत्री की विधानसभा होने के नाते उनकी उम्मीद है कि डोईवाला में न केवल एक होम्योपैथी यूनिवर्सिटी हो बल्कि फार्मेसी के कोर्सेज और एक बोटैनिकल गार्डन की भी स्थापना हो।

उन्होंने बताया कि इसके लिए उपजिलाधिकारी कुसुम चौहान के सहयोग से बुल्लावाला के अलावा माजरी ग्रांट और नेचर विला के आस-पास भूमि की तलाश की गयी है।

ओएसडी धीरेन्द्र पंवार ने कहा कि इस बाबत उनकी होम्योपैथी के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. कमलजीत से वार्ता हुई है ,सरकार के पास इस हेतु पर्याप्त धन की व्यवस्था है सिर्फ उपयुक्त भूमि की आवश्यकता है। उन्होंने आश्वस्त किया है कि जल्द ही इस मामले का कोई हल निकालने का पूरा प्रयास किया जायेगा।

इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सरवन प्रधान,धीरेन्द्र उनियाल,महामंत्री संजीव लोधी,लच्छीराम लोधी,रोहित छेत्री,पंकज शर्मा,ललित पंत आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!