देहरादून : डोईवाला स्थित स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी द्वारा दो दिवसीय क्षेत्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगें तो अध्यक्षता सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी करेंगें।
प्रणब मुख़र्जी फाउंडेशन,नई दिल्ली और सेंटर फॉर रिसर्च इन रूरल एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट,चंडीगढ़,स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर दो दिवसीय क्षेत्रीय सम्मलेन का आयोजन कर रही है।
कल 28 दिसंबर को डोईवाला के स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी में “शांति,समरसता और आनंद:संक्रांति से रूपांतरण की ओर “ विषय पर आयोजित क्षेत्रीय सम्मेलन का उद्घाटन सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगें।सम्मेलन की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी करेंगें।
29 दिसंबर को इस क्षेत्रीय सम्मेलन के समापन सत्र के मुख्य अतिथि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक करेंगें। सम्मलेन का विदाई संबोधन दून यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर डॉ. सी. एस. नौटियाल करेंगें।