Politics

चेयरमैन प्रतिनिधि सागर मनवाल का हुआ नियामवाला में गर्मजोशी से स्वागत

डोईवाला : नयी चुनी गयी चेयरमैन के प्रतिनिधि सागर मनवाल का आज नियामवाला पहुंचने पर स्थानीय जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा फूल-मालाओं और नारेबाजी के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

स्वागत कार्यक्रम के संयोजक हाजी अफज़ल अली ने स्वागत करते हुए सागर मनवाल को कांग्रेस पार्टी का एक मजबूत स्तंभ बताया।

कांग्रेस नेता अब्दुल रज़्ज़ाक ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक सांप्रदायिक सौहार्द की प्रतीक सियासी पार्टी है जो हर वर्ग,मजहब के व्यक्ति को साथ लेकर चलती है।उन्होंने देश की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने बीते साढ़े चार साल समाज को लड़ाई में झोंकने का कार्य किया है।

वार्ड-15 नियामवाला के सभासद अब्दुल कादिर ने अपने वार्ड में विकास कार्यों को लेकर अपनी मांग रखते हुए विद्युत विभाग संबंधी कार्यवाही और नियामवाला कब्रिस्तान के नजदीक हाईमास्ट लाइट लगाने की बात कही।

चेयरमैन प्रतिनिधि सागर मनवाल ने नियामवाला की जनता को विकास संबंधी सभी मांगों के शीघ्र पुरे किये जाने का विश्वास दिलाया ,श्री मनवाल ने कहा कि जल्द ही क्षेत्र में लाइट,सिंचाई और पेयजल लाइन की व्यवस्था करने की बात कही।

कार्यक्रम का संचालन कर रहे कांग्रेस नेता अख़लाक़ साबरी ने अपने संबोधन में डोईवाला की चेयरमैन और सागर मनवाल से क्षेत्र के सभी विकास कार्यों के शीघ्र किये जाने की उम्मीद जतायी है।उन्होंने कहा कि सुमित्रा मनवाल के प्रतिनिधि के तौर पर सागर मनवाल के क्षेत्र में आने से स्थानीय जनता में विकास कार्यों को लेकर एक नया उत्साह और जोश आया है।

स्वागत कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजीव गाँधी पंचायत राज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मोहित शर्मा,पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष मनोज नौटियाल,त्रिघराट सभासद गौरव मल्होत्रा,रंजीत बॉबी,इलियास,मुस्तफा,शमीम,शहीद अली,उस्मान,सविता देवी,बाबूराम,सुन्दर लोधी,हाजी अमीर हसन आदि पार्टी पदाधिकारी और स्थानीय जनता उपस्थित थी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!