Politics

ट्रिपल इंजन से होगा डोईवाला का विकास :मनोज तिवारी

भोजपुरी गीत ‘रिंकिया के पापा’ और ‘छठ’ पर खूब तालियां बटोरी

खुद को  नरेंद्र मोदी और त्रिवेंद्र सिंह रावत के भाई के रूप के किया पेश

भोजपुरी कलाकार और भाजपा के दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी आज नगर पालिका चुनाव में बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में केशवपुरी बस्ती पहुंचे।

बड़ी संख्या में जुटे केशवपुरी और राजीवनगर के स्त्री,पुरुष और बच्चों की भीड़ की नब्ज़ भांपते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि बस्ती को तोड़ने की बात दूसरी पार्टी के लोग कर रहे होंगें ,भाजपा वाले कभी भी बस्ती नहीं हटने देंगे बल्कि हम घर देंगें।केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इसके तहत 5 लाख तक के स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ जल्द ही डोईवाला की बस्ती के लोगों को दिया जायेगा।

विकास के मुद्दे पर बात करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार के बाद अब नगर पालिका में भाजपा के चुन के आने के बाद डोईवाला को ट्रिपल इंजन की सरकार मिल जाएगी।जिससे विकास में तेजी आएगी।

मनोज तिवारी ने घंटों इंतज़ार की बाट जोह रही भीड़ को अपने भोजपुरी गीत गाकर तरोताज़ा कर दिया। उन्होंने पहले छठ मईया का गीत गाया जिसके बाद “रिंकिया के पापा” गीत की कुछ लाइने गाकर सुनाई।

 

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!