उत्तराखंड सरकार ने भ्रष्टाचार के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। सरकार ने रोड घोटाले में आरोपी दो आईएएस अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।
निलंबित आईएएस पंकज पांडेय और चंद्रेश कुमार पर एन-एच 74 के लिए भूमि अधिग्रहण में गड़बड़ी करने का आरोप है। दोनों अफसर अपर मुख्यसचिव कार्मिक कार्यालय में जुड़े रहेंगे। विस्तृत जांच के लिए जल्द शासन जांच अधिकारी तैनात करेगा। कार्मिक विभाग आरोप पत्र जारी करने की तैयारी में है। एनएच 74 मामले में एसआईटी जांच हो रही है। उसी आधार पर शासन ने कार्रवाई की है। दोनों अफसर मौजूदा समय में शासन में अपर सचिव के पद पर तैनात हैं।
आपको बता दें कि नेशनल हाइवे 74 घोटाले में नाम सामने आने के बाद एसआईटी की टीम ने दोनों निलंबित आईएएस अधिकारियों से पूछताछ भी की थी।
खुद सीएम रावत ने दोनों अफसरों के निलंबन की पुष्टि की है। गौरतलब है कि एनएच 74 में करीब 300 करोड़ रुपये से ज्यादा का घोटाला हुआ था।
आपको बता दें कि 2011 से 2016 के बीच जसपुर, काशीपुर, बाजपुर और सितारगंज में यह जमीन घोटालेा हुआ था। इस मामले में अब तक 20 लोग जेल जा चुके हैं। इनमें पांच पीसीएस अधिकारी भी शामिल हैं।
I was reading some of your posts on this internet site and I believe this website is very instructive!
Retain putting up.Raise blog range