डोईवाला में छापेमारी कर अवैध 26 एलपीजी सिलिंडर किये गये जब्त
26 illegal LPG cylinders seized in a raid in Doiwala

देहरादून,15 अक्टूबर 2025 : आज डोईवाला के अलग-अलग स्थानों पर पूर्ति विभाग के द्वारा छापेमारी की गयी.
इस कार्रवाई के दौरान अवैध रूप से उपयोग में लाये जा रहे एलपीजी गैस सिलिंडर जब्त किये गये हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज डोईवाला में पूर्ति विभाग की टीम के द्वारा छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया.
आपूर्ति अधिकारी विभूति जुयाल के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गयी है.
टीम में मधु बर्त्वाल और गोकुल चंद रमोला भी शामिल रहे.
इस टीम ने घरेलू गैस सिलिंडर के अवैध रूप से व्यवसायिक उपयोग को लेकर यह कार्रवाई की है.
टीम ने आज डोईवाला,भानियावाला आदि स्थानों पर यह अभियान चलाया.
टीम ने औचक निरीक्षण के दौरान नियम विरुद्ध उपयोग किये जा रहे सिलिंडर को जब्त किया है.
कुल मिलाकर 26 घरेलू गैस सिलिंडर को कमर्सिअल उपयोग में लाये जाने को लेकर कार्रवाई की है.
आपूर्ति अधिकारी विभूति जुयाल ने कहा कि इस प्रकार की कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी.