DehradunUttarakhand

डोईवाला में दर्दनाक सड़क हादसा: एक की मौत, एक गंभीर घायल

Tragic road accident in Doiwala: one dead, one seriously injured

देहरादून,25 मई 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : देहरादून से डोईवाला की ओर आ रही एक स्प्लेंडर बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई.

यह हादसा इतना जबरदस्त था कि मौके पर ही एक बाइक सवार ने दम तोड़ दिया.

मिली जानकारी के अनुसार, देहरादून के लक्ष्मण चौक, गांधीग्राम निवासी जतिन और रोहित पुत्र दिनेश देर रात करीब 1:30 बजे देहरादून से डोईवाला की दिशा में आ रहे थे

लच्छीवाला फ्लाईओवर के नीचे से गुजरने वाले डोईवाला के रास्ते से कुछ पहले ही उनकी बाइक अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई.

इस दुर्घटना में जतिन की मौके पर ही मृत्यु हो गई.

घायल रोहित की हालत नाजुक

दुर्घटना की सूचना मिलते ही हाईवे एंबुलेंस मौके पर पहुंची और मृतक जतिन को हिमालयन अस्पताल ले जाया गया,

जहां उनके पार्थिव शरीर को मोर्चरी में रख दिया गया है.

108 आपातकालीन स्वास्थ्य सेवा एंबुलेंस द्वारा दुर्घटना में घायल रोहित को तत्काल हिमालयन हॉस्पिटल, जौली ग्रांट पहुंचाया गया,

जहां उसे इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU) में भर्ती किया गया है.

रोहित की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है.

दुर्घटना के बाद से उसके नाक, कान और मुंह से अत्यधिक रक्तस्राव हो रहा था.

हेलमेट हाथ में फंसाने की लापरवाही

जानकारी के मुताबिक, रोहित के पास हेलमेट था,

लेकिन उसने उसे सिर पर पहनने के बजाय अपने हाथ में फंसा रखा था.

यह दुर्घटना डोईवाला के पुराने पुल (यानी फ्लाईओवर) के नीचे वाले रास्ते से कुछ दूरी पर पहले हुई.

घायल रोहित की स्थिति अत्यधिक गंभीर है.

और हिमालयन अस्पताल के आईसीयू में उसका इलाज चल रहा है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!