CrimeDehradunUttarakhand

जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर अमेरिकी नागरिक के पास से मिला प्रतिबंधित सैटेलाइट फोन

A banned satellite phone was found with a US citizen at Jolly Grant Airport

देहरादून ,9 दिसंबर 2024 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : देहरादून के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर आज एक अमेरिकी नागरिक के पास से प्रतिबंधित सैटेलाइट फोन बरामद हुआ है।

इस मामले में पुलिस ने भारतीय तार अधिनियम और भारतीय बेतार तार यांत्रिकी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

A banned satellite phone was found with a US citizen at Jolly Grant Airport

पुलिस के अनुसार, अमेरिकी नागरिक Joshua Ivan Richardson जोशुआ इवान रिचर्डसन, जो ई-टूरिस्ट वीजा पर भारत आया था,

उसकी जांच के दौरान सीआईएसएफ जवानों ने उसके पास से इरीडियम सैटेलाइट फोन बरामद किया।

सीआईएसएफ की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अमेरिकी नागरिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

सीआईएसएफ के अधिकारियों ने तत्काल आरोपी को पुलिस चौकी जॉलीग्रांट के सुपुर्द कर दिया।

इस मामले में तहरीर पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भारतीय तार अधिनियम 1885 की धारा 4/20 और भारतीय बेतार तार यांत्रिकी अधिनियम 1933 की धारा 3/6 के तहत अभियोग पंजीकृत किया है।

फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और अमेरिकी नागरिक से पूछताछ की जा रही है।

यह पता लगाया जा रहा है कि आखिर वह भारत में प्रतिबंधित सैटेलाइट फोन क्यों लेकर आया था।

इस घटना से जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था की सख्ती और सतर्कता का पता चलता है,

जो यात्रियों और विदेशी नागरिकों के मामले में भी उच्च स्तर की जांच सुनिश्चित करता है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!