डोईवाला के ईठारना में दर्दनाक हादसा, खाई में गिरने से युवक की मौत
A tragic accident took place in Itharna of Doiwala, a young man died after falling into a ditch

देहरादून,13 जुलाई 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज़ ) : बीते शुक्रवार, 12 जुलाई 2025 की देर रात डोईवाला के ईठारना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ईठारना नामक स्थान पर एक व्यक्ति पहाड़ी से लगभग 250 मीटर गहरी खाई में गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
घटना की सूचना रानीपोखरी थाना पुलिस द्वारा राज्य आपदा प्रतिवादन बल (SDRF) को दी गई.
सूचना मिलते ही मुख्य आरक्षी कुलदीप गुसाईं के नेतृत्व में SDRF की टीम वाहिनी मुख्यालय जॉलीग्रांट से तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुई.
SDRF टीम ने घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्रवाई करते हुए गहरी खाई में उतरकर उस व्यक्ति तक पहुँच बनाई.
व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा मिला, जिसकी पहचान संजय अवस्थी (उम्र 28 वर्ष), निवासी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई.
SDRF टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद मृतक के शव को खाई से निकालकर मुख्य मार्ग तक पहुँचाया.
शव को अग्रिम कानूनी कार्यवाही के लिए जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है.