DehradunUttarakhand

उत्तराखंड के 1000 आईटीआई छात्रों को टाटा मोटर्स में ट्रेनिंग,मिलेगा 12 से 15000 रुपये प्रतिमाह

1000 ITI students of Uttarakhand will get training in Tata Motors, will get Rs 12 to 15000 per month.

देहरादून,15 अक्टूबर 2024 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : उत्तराखंड के Industrial Training Institute ( ITI ) के एक हजार छात्र-छात्राओं को TATA MOTORS में प्रशिक्षण का अवसर मिलेगा

जिस अवधि के दौरान उन्हें 12000 से लेकर 15000 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड भी मिलेगा

आज कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की उपस्थिति में इस बाबत एक MOU साइन किया गया है

एमओयू किया गया साइन

उत्तराखंड के आईटीआई विभाग और टाटा मोटर्स के बीच आज एक एम ओ यू साइन किया गया है

आईटीआई उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के कौशल विकास एवं Hands On Training प्रदान किए जाने के उद्देश्य से इसे साईन किया गया है

आज Cabinet MInister Saurabh Bahuguna की उपस्थिति में कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग तथा Tata Motors Limited,Pantnagar के मध्य Memorandum of Understanding का आदान-प्रदान किया गया

एक हजार छात्र-छात्राओं को मिलेगा मौका

एम ओ यू के अंतर्गत टाटा मोटर्स द्वारा विभिन्न आईटीआई के फिटर, मोटर मैकेनिक, टर्नर ,मशीनीस्ट, इलेक्ट्रीशियन, पेंटर व्यवसायों के उत्तीर्ण 1000 छात्र-छात्राओं को Apprenticeship Training प्रदान की जाएगी

ट्रेनिंग के दौरान छात्र-छात्राओं को ₹12000 से लेकर 15000 रुपए तक Stipend का भुगतान किया जाएगा

यह ट्रेनिंग एक वर्ष की अवधि की होगी

अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग पूर्ण करने के उपरांत छात्र-छात्राओं को नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा

ट्रेनिंग पूर्ण करने के उपरांत आवेदक कुशल कार्मिक के समतुल्य बन जाएगा

इस अवसर पर संजय कुमार निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन, संयुक्त निदेशक अनिल कुमार त्रिपाठी ,अनिल सिंह ,मयंक अग्रवाल, पंकज कुमार ,टाटा मोटर्स की ओर से ऋतुराज मिश्रा और नितिन बिष्ट उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!