( वीडियो देखें ) युथ कांग्रेस के विधानसभा घेराव के दौरान बेहोश हुये मोहित उनियाल
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
-रजनीश सैनी
देहरादून : युथ कांग्रेस के द्वारा “बेरोजगारी” के मुद्दे पर आज आहूत विधानसभा घेराव के दौरान कांग्रेस नेता बेहोश हो गये।
उत्तराखंड में बेरोजगारी के मुद्दे पर आज दोपहर युवा कांग्रेस के द्वारा ईसी रोड़ स्थित श्रीनिवास वेडिंग पॉइंट में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सत्तासीन भाजपा सरकार को रोजगार के मुद्दे पर पूरी तरह विफल बताया गया।
इस वेडिंग पॉइंट से कांग्रेसी के जुलुस की शक्ल में विधानसभा की ओर नारेबाजी करते हुये बढ़े।
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.वी. श्रीनिवास ने कहा कि उत्तराखंड के युवाओं के साथ सरकार ने छलावा किया है।यहां का युवा रोजगार के लिये प्रदेश सरकार से बड़ी उम्मीद लगाये बैठा था लेकिन सरकार ने युवाओं को रोजगार के मुद्दे पर भारी निराश किया है।
युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भूल्लर और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने उत्तराखंड में बेरोजगारी को बड़ा मुद्दा बताया है।
विधानसभा के नजदीक पुलिस के द्वारा बेरिकेडिंग लगाकार युथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोक लिया गया।
इसी प्रदर्शन के दौरान राजीव गाँधी पंचायत संगठन के प्रदेश संयोजक मोहित उनियाल बेरिकेडिंग के ऊपर चढ़ गये जहां पुलिस और मोहित उनियाल के बीच अच्छी-खासी रस्साकसी हुई।
इस बीच मोहित उनियाल को पुलिस ने बेरिकेडिंग के दूसरी तरफ वापस धकिया दिया जिससे वो जमीन पर गिर पड़े और कुछ क्षणों के लिए बेहोश हो गये।मोहित उनियाल को लोअर बैक के अलावा शरीर में कईं स्थानों पर हल्की चोट आयी है।
वह पूर्व में एनएसयूआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहते जंतर-मंतर पर प्रदर्शनों का हिस्सा रहे हैं।इस दौरान उनका पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने से पुराना नाता रहा है। वह युथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव भी रहे हैं।
प्रदर्शन करने वालों में युथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.वी. श्रीनिवास ,प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भूल्लर, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व विधायक राजकुमार,प्रदेश सह प्रभारी दीपिका पांडेय,मोहित उनियाल,सावन राठौर,आरिफ अली,शुभम काम्बोज,वसीम आदि शामिल रहे।