DehradunPolitics

विधानसभा चुनाव के देहरादून के 3 प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के द्वारा नामांकन के लिए कल अंतिम तिथि थी देहरादून जनपद में आज की गयी स्क्रूटनी में 3 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र निरस्त किये गए है

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’

देहरादून : उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर कल नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि थी देहरादून जिले से कुल 144 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन किया था

कल अंतिम दिन होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया संपन्न हुई

जिसके बाद आज विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के लिए स्क्रुटनी की गई

जिसके अंतर्गत देहरादून जिले के विधान सभा देहरादून कैंट के तीन नामांकन निरस्त हुए हैं
यह नामांकन आजाद समाज पार्टी, भारतीय जन जागृति पार्टी तथा पीस पार्टी के प्रत्याशी हैं
स्क्रूटनी के अंतर्गत कुल 141 उम्मीदवारों के नामांकन निर्देशन पत्र सही पाए गए हैं

विधानसभा चकराता से 10,

विकासनगर से 11 ,

सहसपुर से 15,

धर्मपुर से 20 ,

रायपुर से 18,

राजपुर से 12,

देहरादून कैंट से 14,

मसूरी से 8,

डोईवाला से 19

तथा ऋषिकेश से 14 सहित कुल 141 प्रत्याशी के नामांकन पत्र सही पाए गए हैं

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!